logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Shooting
प्रक्षेपण: तेल का कुएं के मुख की ओर बहाव करने के लिए किया गया विस्फोट।

Shot
शॉट: उच्च विस्फोटक पदार्थ द्वारा बालू को हटाने के लिए किया गया विस्फोट। सामान्यतः इसके लिए नाइट्रोग्लिसरीन का प्रयोग किया जाता है।

Shut down
विराम: अस्थायी रूप से कूप पर कार्य रोकना।

Side stream
पार्श्वधारा: बुद्बुद् टावर की किसी प्लेट से ली गई द्रव धारा।

Side stream stripper
पार्श्वधारा विपट्ट: बुद्बुद् टावर की किसी एक प्लेट से निकाली द्रव धारा का पुनः आसवन करने के लिए प्रयुक्त उपकरण। सामान्यतया इसमें वाष्प प्रयुक्त होती है।

Side tracking
पार्श्वपथन: स्थायी रूप से कूप में लगी या टूटी हुई प्रवेधनी या कूपावरण के बगल से आगे प्रवेधन करना।

Side wall coring
पार्श्वभित्ति खंडन: ऐसी युक्ति जिससे ‘गन’ द्वारा 6 से 30 खोखली बेलनाकार गोलियों से कूप के शैल-समूहों को तोड़ा जाता है।

Sieve plate
चालनी प्लेट: एक प्रभाजक टॉवर प्लेट जो इस प्रकार छिद्रित होती है कि वाष्प बिना किसी मोड़ के सीधे ऊर्ध्वाधर दिशा में निकलती है।

Sight box
दृष्टि पेटी: द्रव-स्तर को देखने के लिए प्रयुक्त एक पारदर्शक पेटी।

Sight feed lubricator
दृष्टि प्रभरण स्नेहक: एक स्नेहक यंत्र जो पारदर्शी शीशे की नली के माध्यम से बूंद-बूंद करके संयंत्र में तेल डालने के लिए प्रयुक्त होता है। कांच की नली के कारण स्नेहक तेल की संभरण-दर का निरीक्षण हो सकता है।


logo