logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Development
परिवर्धन
जीवधारियों में वृद्धि के साथ-साथ विभेदन की प्रक्रिया। इसके द्वारा अंडे से भ्रूण और भ्रूण से वयस्क बनता है अथवा किसी अविभेदित भाग से विभेदित भाग बन जाता है। पहले को भ्रूणीय तथा दूसरे को अभ्रूणीय परिवर्धन कहते हैं।

Devonian period
डिवोनी कल्प
पृथ्वी के कालक्रम में पेलियोजोइक महाकल्प का एक भाग, जिसमें सील्यूरियन तथा पर्मियन कल्पों के बीच 30 करोड़ वर्ष से लेकर 25 करोड़ वर्ष पूर्व तक का समय आता है। इस अवधि में सर्वप्रथम उभयचर एवं कीट प्रकट हुए।

Diagnosis
निदान
किसी टैक्सॉन की पहचान के लिए उसकी विशिष्टताओं के आधार पर तकनीकी वर्णन।

Diagnostic index
विभेद सूचक
किसी जाति-विशेष या जाति-समूह की वंशीय निकटता का परिणाम, जिसके द्वारा उनके विभेदक लक्षण अथवा गुणों के आधार पर उन्हें अलग-अलग पहचानना संभव होता है।

Diakinesis
डाइकाइनेसिस
अर्धसूत्री विभाजन की पूर्वावस्था की अंतिम तथा पश्चावस्था-I की पूर्वगामी अवस्था जिसमें अधिकतम संघनन के फलस्वरुप युगली छोटे व मोटे हो जाते हैं तथा केंद्रक झिल्ली टूट जाती है।

Dialysis
अपोहन
मिश्र विलयन में से छोटे अणुओं को बड़े अणुओं (जैसे, प्रोटीन) से अलग करने की एक विधि। ऐसा एक झिल्ली द्वारा किया जाता है जो छोटे अणुओं के लिए वरणात्मक रुप से पारगम्य होती है।

Diapause
उपरति
वृद्धि का धीमा होना अथवा परिवर्धन में रुकावट।

Diaphragm
तनुपट, डायक्रम, मध्यपट
कोई ऐसी संरचना जिसके द्वारा देहगुहा का उपविभाजन हो जाता है, विशेष रुप से वक्ष और उदर गुहा को अलग करने वाला पेशीय पट जिसके वक्ष गुहा की तरफ उभरने और चपटा होने से उच्छ्वसन और अंतःश्वसन में सहायता मिलती है।

Diastole
अनुशिथिलन
हृदय की गुहाओं, विशेष रुप से निलय (वेन्ट्रिकल), का लयबद्ध फैलाव या विस्फारण जिसके दौरान वे रक्त से भर जाती हे।

Dicentric chromosome(=dicentric)
द्विकेंद्री गुणसूत्र (द्विकेंद्री)
संरचनात्मक रुप से अपसामान्य गुणसूत्र जिसमें
दो सूत्रकेंद्र होते हैं।


logo