पादप प्रभाग जिसमें संवहनी पादप आते हैं। टेरिडॉफाइटों से पुष्पी पादपों तक के इस समूह के मुख्य वर्ग हैं साइलॉप्सिडा, लाइकॉप्सिडा, स्फीनॉप्सिडा फिलिकॉप्सिड़ा, जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा तथा ऐंजिओस्पर्मोप्सिडा। जलसह क्यूटिकल, आंतरिक यांत्रिक उतक तथा जाइलम आसानी से जीवाश्म रूप ले लेते हैं इसी कारण साइल्यूरियन युग के अंत से आधुनिक युग तक इस प्रभाग के कई जीवाश्म मिल चुके हैं।
Transcolpate
अनुप्रस्थ कॉल्पसी
(परागाणु) जिसमें कॉल्पस अनुप्रस्थ दिशा में स्थित हों अर्थात ऐसे कॉल्पस हों जो मध्यवृत्त के समान्तर लम्बे हों।
Transfer method
स्थानान्तर विधि
पादप संपीडाश्मों को शैल से निकालने की विधि। इसमें जीवाश्म को शैल आधात्री से किसी दूसरे पदार्थ (जैसे सेलुलोस फिल्म) में स्थानान्तरित कर दिया जाता है।
Transition conifer
संक्रमणी शंकुधर
वोल्टजिएलीज का एक दूसरा नाम, जिसका आधार है इनके जननांगों का कार्डेटेलीज तथा आधुनिक शंकुघरों के बीच वाले लक्षणों का होना।
Triarch
त्रिआदिदारुक
(रंभ) जिसमें आदि दारु के तीन वर्धनक्षम केन्द्र हों।
Triassic
ट्राइएसिक
(1) मीसोजोइक शैल समूहों का पुरातनतम प्रभाग। ये लगभग 19.5 से 23.5 करोड़ वर्ष पूर्व बने तथा इनमें प्रमुख पौधे पर्णांग हैं।
Trichopitys
ट्राइकोपिटिस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के गिंक्गोएलीज गण का एक वंश। पर्मियन युग के इन अक्षों में सर्पिलतः विन्यस्त पत्तियाँ होती हैं।
Trichotomocolpates
ट्राइकोटोमोकॉल्पेटिज़
प्रभाग प्लिकेटीज का उप प्रभाग जिसमें वे परागाणु सम्मिलित हैं जिनमें त्रिशाखित कॉल्पस होता है।
Tricoccites
ट्राइकोक्काइटी
संवहनी पादपों के ऐंजिओस्पर्मोप्सिडा वर्ग का एक वंश। पैलियोजोइक युगीन इन ताड़कुलीन पौधों में त्रिबीजी फल होते हैं।
Tricolpate
त्रिकॉल्पसी
(परागकण ) जिनमें तीन कॉल्पस होते हैं; कोई अन्य छिद्र या खात नहीं होते।