सेवा कूप: कूप से उत्पादन के लिए समुचित दाब उत्पन्न करने के लिए गैस या द्रव प्रवेश कराना।
Set casing
कूपावरण स्थापन: कूप-छिद्र में इस्पात पाइप को स्थापित करना।
Set pressure
सेट दाब: देखिए-start to discharge
Settler
निःसादक: एक पात्र जिसमें अवयवों के घनत्व में अन्तर होने के कारण मिश्रण का आंशिक पृथक्करण किया जाता है।
Severity factor
उग्रता कारक: रूपांतरण और लब्धि को ‘उग्रता कारक’ के रूप में संबद्ध करना सुविधाजनक होता है। यह समग्र अभिक्रिया-अवस्थाओं की उग्रता का माप होता है। यह विशेष रूप से पेट्रोलियम-भंजन जैसे जटिल अभिकारी तंत्रों के लिए वांछनीय है जहां कई अभिक्रियाएं एक साथ घटित होती हैं तथा धान और उत्पाद का पूर्ण संघटन अज्ञात होता है।
Shale oil
शेल-तेल: अधिक कार्बनिक द्रव्य युक्त संरध्र अवसादी शैलों में उपस्थित तेल जिसके भंजक आसवन से पेट्रोलियम हाइड्रोकार्बन प्राप्त होते हैं।
Shale-shaker
शेल-हल्लित्र: कूप से बाहर आने वाले प्रवेधन-पंक से बारीक मलबे को पृथक करने वाला एक यंत्र।
Shell
कवच: किसी दाब-पात्र की दाबधारी वीवारें।
Shell solutizer process
शेल विलेयीकरण प्रक्रम: देखिए-shell solutizer steam regenerative process
Shell solutizer steam regenerative process (shell solutizer process)
शेल विलेयतावर्धी वाष्प पुनर्जनन प्रक्रम एक रासायनिक निष्कर्षण प्रक्रम जिसके द्वारा गैसोलीन या नैफ्थ से मर्केप्टन निकाला जाता है। इस प्रक्रम में सांद्र पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड विलयन में पोटैशियम आइसोब्यूटिरेट, पोटैशियम ऐल्किल फिनोलेट जैसे विलेयतावर्धी प्रयोग किए जाते हैं।