दोहरी प्रविष्टि निर्गम पद्धति
पुस्तकों की ऐसी निर्गम पद्धति जिसमें निर्गम का दोहरा रिकार्ड रखा जाता है। एक पुस्तक लौटाने की तिथि के आधार पर तथा दूसरी पुस्तक के विषय, लेखक आदि के आधार पर।
double setting
(मुद्रा) पुनर्विन्यास
किसी पुस्तक के मुद्रण के पश्चात् उसके किसी भी भाग की अधिक प्रतियां मुद्रित कराने के लिए फिर सामग्री कंपोज कराने और फर्मा बंधवाने की क्रिया या भाव।
drop down title
प्रथम पृष्ठस्थ आख्या
किसी पुस्तक के मूल पाठ के प्रथम पृष्ठ पर दी गई आख्या। यह प्रायः हस्तलिखित पांडुलिपि में पाया जाता है।
dry point etching
तीक्ष्ण सूची निक्षारण
किसी धातु पर सीधे ही किसी तेज सुई से उत्कीर्णन जिसमें किसी अन्य तल या अम्ल का प्रयोग नहीं किया जाता। इस विधि से प्राप्त मुद्रण।
dust cover
जिल्द आवरण
पुस्तक का सादा या मुद्रित आवरण जिसके दोनों सिरे जिल्द और पुस्तक के मध्य मुड़े होते हैं।
dust jacket
धूलिरोधी जैकेट
देखिए 'dust cover'
dutch corner
गोल कोण
पुस्तक की जिल्द में ऐसा गोल कोना जिसमें अतिरिक्त आवरण को काटा नहीं जाता अपितु एक दूसरे की तिरछी तहों में रख दिया जाता है।
data
आंकडे, दत्त
अंकों, वर्णों आदि संप्रतीकों का समुच्चय, जो अनुदेशों के द्वारा रूपांतरित अथवा संसाधित किया जा सके।
कभी-कभी दत्त का प्रयोग सूचना के पर्याय के रूप में होता हैं।
data dapter unit
दत्त अनुकूलक एकक
दत्त संचार वाहिकाओं से केंन्द्रीय संसाधित्र को जोड़ने के लिए बना एकक।
data analysis display unit
दत्त विश्लेषण प्रदर्शक एकक
बहिर्वेश यूनिट, जिसमें कैथाड किरण नालिका चाक्षुष प्रदर्श एककों के द्वारा युगपत् दत्त विश्लेषण की सुविधा सुलभ होती हैं।