logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Tetrastichia
टैट्रास्टिकिया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के टिरिडोस्पर्मोलीज गण का एक वंश। कार्बनी युग के इन तनों के अनुप्रस्थ काट में आदि रंभ क्रॉसित दीखता है।

Tetraxylopteris
टैट्राजाइलॉप्टेरिस
संवहनी पादपों के प्रोजिम्नोस्पर्मोप्सिडा वर्ग के ऐन्यूरोफाइटेलीज गण का एक वंश। डिवोनियन युग के इन पौधों में बीजाणुधानी गुच्छ सम्मुख तथा क्रॉसित रूप में वियस्त होते हैं।

Texture
गठन
Polynol==Structure

Thallites
थैलाइटीज़
थैलसी आकार का एक असंवहनी पादप वंश। कार्बनी युग के ये पौधे शैवाल या ब्रायोफाइट हो सकते हैं।

Thallophyta
थैलोफाइटा
पुरानी वर्गीकरण पद्धति के अनुसार असंवहनी पादपों का एक संघ (फाइलम) जिसमें शैवाल, कवक तथा बैक्टीरिया शामिल हैं। इनका शरीर तंतुभय होता है तथै जड़ व तने का भेद नहीं होता। अलैगिक तथा लैगिक जननांग या तो एक कोशिकीय होते हैं और यदि बहुकोशिकीय हों तो प्रत्येक कोशिका उर्वर होती है।

Thamnopteris
थैम्नॉप्टेरिस
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिडा वर्ग के फिलिकेलीज गण का एक वंश। पर्मियन युग के ये तने पर्णवृन्त के आधारों से आवृत रहते हैं।

Thucomyces
थूकोमाइसीज़
एक लाइकेन वंश। प्रोकैम्ब्रियन युग के इन पादपों में पटयुक्त कवकतंतु होते हैं तथा शैवाल अंश की उपस्थिति जैवरासायनिक प्रमाणों से सिद्धि होती है।

Torticaulis
टॉर्टीकौलिस
एक संभाव्य ब्रायोफाइट वंश। साइल्यूरियन युग के इन पौधों में तर्कु के आकार की बीजाणुधानियाँ होती हैं।

Torus
टोरस
परिवेशित गर्त की झिल्ली में पाया जाने वाला एक अंग जिसके केन्द्र में स्थूलता होती है।

Tracheid
संवाहिका, ट्रेकीड
लम्बी, गावदुम सी जाइलम कोशिका। ये पुरातन पादपों के संवहनी तत्व हैं तथा इनमें वलयाकार, कुंडलरूप या सीढ़ीनुमा स्थूलताएँ तथा परिवेशित गर्त भी हो सकते हैं।


logo