किसी प्रपत्र पर किया गया ऐसा बेचान जिससे उसका आगे हस्तांतरण न हो सके। उदाहरण के लिए, चैक पर 'केवल आदाता के बैंक खाते में' लिख देने से उसका आगे बेचान संभव नहीं रहता।
Revalorization
मूल्य पुनःस्थापन
देश की अवमूल्यित मुद्रा को फिर से पूर्व स्तर पर स्थापित करने की प्रक्रिया।
Revaluation
पुनर्मूल्यन
अ - (लेखाकरण) किसी परिसंपत्ति के खाता-मूल्य को उसके बाज़ार-मूल्य के अनुरूप संशोधित करना।
आ - (मुद्रा) देश की मुद्रा के गिरे हुए मूल्य को फिर से ऊँचा करने की प्रक्रिया।
Revenue expenditure
राजस्व-ख़र्च, संचालन-ख़र्च
किसी परिसंपत्ति अथवा प्रतिष्ठान की उत्पादन-क्षमता बनाए रखने के लिए चालू आय में से किया गया रोज़मर्रे का ख़र्च। उदाहरण के लिए, इमारत के रख-रखाव, कच्चे माल, ईंधन, ब्याज आदि का ख़र्च।
तुल. दे. capital expenditure
Revocation
प्रतिसंहरण
अ - किसी अभिकर्ता, एटॉर्नी आदि को प्रदान की गई शक्ति या अधिकार को वापस ले लेना।
आ - संप्रेषण के पूर्ण होने से पूर्व किसी प्रस्ताव अथवा स्वीकृति को वापस ले लेना।
Revolving credit
परिक्रामी उधार
बैंक अथवा किसी अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान द्वारा खोला गया ऐसा उधार खाता जिसके अंतर्गत कर्ज़दार अथवा ग्राहक अपनी पुरानी देयता की मद में किए गए भुगतान के बराबर फिर उधार ले सकता है अर्थात् जितना वह जमा करे उतना फिर उधार ले ले।
Risk
जोखिम
अ - (व्यापार) व्यवसाय अथवा व्यापार में निहित हानि की संभावना का तत्त्व। यह क़ीमतों के उतार-चढ़ाव, सरकारी नीति के परिणाम अथवा अन्य आर्थिक परिस्थितियों के कारण होती है।
आ - (बीमा) किसी खतरे अथवा आपदा विशेष से किसी वस्तु, संपत्ति अथवा व्यक्ति को हो सकने वाली हानि की क्षतिपूर्ति के लिए अपेक्षित रक़म।
Rolling stock
चल स्टॉक
रेलवे का सारा पहिएदार सामान जो अपने पहियों के सहारे पटरी द्वारा एक जगह से दूसरी जगह जा सकता है। इसमें माल डिब्बे, यात्री डिब्बे, क्रेन, इंजन आदि आते हैं।
Royalty
रॉयल्टी
किसी विशेषाधिकार के प्रयोग के एवज़ में उसके स्वामी को दी जाने वाली धनराशि। जैसे, खान खोदने, तेल निकालने, पेटेन्ट या कॉपीराइट के प्रयोग के एवज़ में दी जाने वाली रक़म।