logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Palaeotaxus
पेलियोटैक्सस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के टैक्सेलीज़ गण का एक वंश। जुरैसिक युग के इन पौधों में सुई जैसी पत्तियों के आधार जुड़े रहते हैं।

Palaeovittaria
पेलियोविट्टेरिया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के ग्लॉसोप्टेरिडेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग की ये पत्तियाँ चम्मचनुमा होती हैं।

Palaeozoic
पेलियोज़ोइक
(1) शैल समूह 57 से 22.5 करोड़ वर्ष पूर्व निर्मित हुए। इनमें पुरातन जीव ही मिलते हैं।

Palaeozoic foliage
पेलियोज़ोइक पर्ण समूह
पैलियोज़ोइक युग के पत्तियों पर आधारित वंशों का कृत्रिम समूह। इन पर्णांग जैसी पत्तियों के लक्षणों पर ही वंश बनाए गए हैं तथा एक वंश में ही वास्तव में कई वंशों की पत्तियाँ हो सकती हैं।

paleo--
पुरा--
palaeo

Paleocene
पैलियोसीन =Palaeocene

Paleoclosterium
पेलियोक्लॉस्टीरियम
डिवोनियन युग का एक हरित शैवाल वंश। क्लॉस्टीरियम सरीखी ये कोशिकाएँ एकल, लम्बी तथा अर्ध चन्द्राकार होती हैं।

Paleogene
पेलियोजीन =Palaeogene

Paleophytic
पेलियोफिटिक
पैलियोज़ोइक के स्थान पर प्रयुक्त होने के लिए प्रस्तावित शब्द। भूवैज्ञानिक अतीत में पादप जगत के परिवर्तन जन्तु जगत के परिवर्तनों से पूर्व घटित हुए। पैलियोफिटिक में पैलियोज़ोइक का उपरिपर्मियन सम्मिलित नहीं है।

Paleorosa
पेलियोरोज़ा
संवहनी पादपों के ऐंजियोस्पर्मोप्सिडा वर्ग के रोजेसी कुल का एक वंश। इओसीन युग के ये पुष्प पाँच-पाँच अवयवों वाले हैं।


logo