logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

detached copy
वियुक्ति प्रति किसी पत्र-पत्रिका की ऐसी प्रति जिसमें से किसी विषय से संबंधित कुछ लेख-पृष्ठ निकाल लिए गए हों।

Dickman charging system
डिकमैन निर्गम पद्धति एक विशिष्ट निर्गम पद्धति (न्यूयार्क पद्धति) का सरल और पंजीकृत रूप जिसमें गलतियों की संभावना कम रहती हैं।

difference relation
विभेद संबंध वह कला संबंध जिसमें कला -1 तथा कला-2 के बीच विभेद का प्रतिपादन किया जाता है।

digit
अंक वर्गीकरण संख्या में प्रयुक्त या उसकी रचना करने वाला कोई स्पष्ट प्रतीक।

disjunctive treatment
वियोजक विवेचना किसी कृति में ऐसा विषय प्रतिपादन कि प्रत्येक उपविभाग स्वयं में एक स्वाधीन विषय हो और वे उपविभाग ऐसे हों कि जिन्हें एक दूसरे से पृथक् न किया जा सके।

disjunct leaf
पृष्ठ-शेष पुस्तक के पन्ने का अवशिष्ट भाग जो पुस्तक से पृष्ठ का अवांछित भाग निकाल देने के बाद बचा रहता है।

display rack
प्रदर्शन रैक पुस्तकालय में पुस्तकों एवं प्रलेखों आदि के प्रदर्शन के लिए प्रयुक्त स्टैंड।

display van
पुस्तक प्रदर्शन यान ऐसी गाड़ी जिसका प्रयोग गाड़ी के अन्दर या पास से गुजरने वाले व्यक्तियों के सम्मुख प्रलेखों, पुस्तकों आदि के प्रदर्शन के लिए किया जाता हैं।

divisional library
प्रभाग पुस्तकलालय, प्रभाग ग्रंथालय पुस्तकालय पद्धति में किसी प्रभाग या कालेज अथवा विश्वविद्यालय से संबंधित पुस्तकालय जो मुख्य पुस्तकालय प्रणाली के सहयोग से कार्य करता है।

double book
अर्धपृष्ठ मुद्रित पुस्तक पन्ने के आधे भाग पर मुद्रित पुस्तक।


logo