अधिकांश केशेरुकीयों के उपरी में ग्रसनी या नासा पथ की पार्श्व भित्ति बनाने वाली युग्मित हड्डी जो तालव (पैलेटाइन) के पीछे रहती है।
Ptilinum
निर्गमकोश
फ्रॉन्स का एक पराक्षेप्य कोश जिसका उपयोग द्विपंखी (dipterous) प्यूपों में प्यूपावरण को तोड़ने के लिये किया जाता है।
Pubescent
रोमिल
छोटे महीन रोमों से ढका हुआ कीट। उदा.- शलभ।
Pubis
जघनास्थि, प्यूबिस
चतुष्पादों में श्रोणि-मेखला का आगे निकला अधर भाग बनाने वाली हड्डी।
Pulvillus
पादतल्प
कीटों में नखरों के आधारों के नीचे निकलने वाली पूर्व गुल्फिका की पार्श्व-पालियाँ । गुल्फ उपखंडों की अधर पालियाँ भी कभी-कभी गुल्फपाद तल्प कहलाती हैं।
Punctation
उद्बिंदु
अनुप्रस्थ या अनुदैर्घ्य पंक्तियों में स्थित छोटे क्यूटिकलीय बिंदु।
Pupa
प्यूपा, कोशित
पूर्ण रुपांतरणशील कीटों के परिवर्धन के दौरान लार्वा तथा वयस्क के बीच की अवस्था जिसमें चलने-फिरने (संचलन) और पोषण की क्रियाएँ नहीं होती। इसमें लार्वा अंगों का पुनर्गठन होकर वयस्क अंगों का परिवर्धन होता है। उदा. रेशम का कोया, तितली का क्राइसेलिस।
Puparium
प्यूपावरण
उच्च कोटी के द्विपंखी-गण में प्यूपा का ढोलनुमा कठोर आवरण।
Pupation
प्यूपीकरण
सक्रिय डिंभक अवस्था से कोशित (प्यूपा) अवस्था में परिवर्तन की प्रक्रिया।
Pure line
शुद्ध वंशक्रम
ऐसे जीवों की संततियों का क्रम जो सभी जीनों की दृष्टि से समयुग्मी होते हैं अर्थात् जिनकी जीन-संरचना बिल्कुल एक जैसी होती है। प्राणियों में यह स्थिति लगातार अंत:प्रजनन द्वारा उत्पन्न होती है।