एककोशिका वाले सभी प्राणियों का संघ जिसमें अमीबा, पैरामिशियम, मलेरिया परजीवी आदि प्राणी आते हैं। पादाभ, पक्ष्माभ या कशाभ द्वारा संचलन, पूर्णपादपी या पूर्णजान्तविक या पूतिजीवी पोषण, अलैंगिक विधि द्वारा जनन, और अंग या ऊतक का न होना इनके विशिष्ट लक्षण हैं।
Protura
प्रोट्रयूरा
सूक्ष्म अपंखी, कीट जिनके मुखंग अंत:सृत हनु वाले होते हैं। श्रृंगिकाएँ और संयुक्त नेत्र नहीं होते; उदर में सुपरिवर्धित पुच्छखंज होता है तथा मैलपीजी नलिकाएँ पैपिलों द्वारा निरुपित होती है।
Proximal
निकटस्थ, समीपस्थ
प्राणि-शरीर में संधि, उद्भव अथवा अग्र सिरे की ओर वाला या उसके पास स्थित (कोई अंग, संरचना, भाग या सतह); जैसे तंत्रिका का वह सिरा जो मस्तिष्क के समीप हो या किसी वाहिनी का हृदय के पास वाला सिरा।
Psalterium
साल्टेरियम
जुगाली करने वाले(रोमंथी) स्तनियों के आमाशय के चार भागों में से तीसरा भाग जहां खाद्य पदार्थ पर दबाव पड़ने से जल का अधिकांश भाग जहां खाद्य पदार्थ पर दबाव पड़ने से जल का अधिकांश भाग बाहर निकल जाता है।
Pseudo resistance
कूट प्रतिरोध, धद्म प्रतिरोध
सुग्राही परपोषी पादप द्वारा आभासी प्रतिरोध दिखाना जिसकी उत्पत्ति, संयोग, अस्थायी(अवंशागत) कारकों अथवा पर्यावरणीय परिस्थितियों से होती है।
Pseudo-alleles
छ्रदम विकल्पी
निकट सहलग्न जीन जो विकल्पी न होते हुए भी विनिमय-प्रक्रिया द्वारा पृथक किए जा सकते हैं। (दे.allele)
Pseudocoel
कूटप्रगुहा
मादा की काय-गुहा जिसका बाहरी आस्तर मध्य जनस्तर का और भीतरी आस्तर अंतर्जनस्तर का होता है।
Pseudogamy pseudogamy
कूटयुग्मन
ऐसा जनन जो अनिषेकजनन से होता है और जिसमें शुक्राणु केंद्रक अंडाणु में घुस कर अंडजननीय परिवर्धन को उद्दीप्त करने के बाद नष्ट हो जाता है।
Pseudopodium
पादाभ
अमीबाभ कोशिका से निलकने वाला अस्थायी कोशिका-द्रव्यी प्रवर्ध जो गति तथा पोषण प्राप्त करने में काम आता है।
Psocoptera
सोकोप्टेरा
15-20 खंडीय लंबी तंतुरुपी श्रृंगिकाओं वाले कीट। अंग्रेजी के अक्षर y-आकार का अधिकपाली सीवन (epicranial suture); जंभिका दंड-रुपी लैसीनिया से युक्त; अग्रवक्ष आमतौर पर छोटा; गुल्फ 1 या 3 खंडीय; लूम नहीं होते। उदा.-बुक लाइस।