logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Protein
प्रोटीन
जटिल कार्बनिक नाइट्रोजन यौगिक जिसमें अनेक ऐमीनो अम्ल, पेप्टाइड आबंधों द्वारा जुड़ें रहते हैं।

Proteinase
प्रोटीनेज़
प्रोटीनों और पॉलिपेप्टाइडों के पेप्टाइड बंधों का जलअपघटन करने वाले प्रकिण्व(एन्जाइम)।

Protelean parasite
अपरिपक्व परजीवी
ऐसी कीटजाति (स्पीशीज) जो केवल अपरिपक्व अवस्था में ही परजीवी होती है।

Proteolytic enzyme
प्रोटीनलयी प्रकिण्व
प्रकिण्व, जो प्रोटीन में पेप्टाइड बंध के जलअपघटन से संबद्ध होता है।

Proterozoic era
प्राग्जीव महाकल्प
पृथ्वी के ऐतिहासिक कालक्रम में लगभग 100 करोड़ वर्ष पूर्व से लेकर 50 करोड़ वर्ष पूर्व का समय, जो आर्कियोजोइक महाकल्प के बाद और पेलियोजोइक के पहले आता है। मुलायम शरीर वाले अकशेरुकियों का पाया जाना इस अवधि की एक विशेषता है।

Prothrombin
प्रोथ्रोम्बिन
कशेरुकियों में रुधिर प्लाज़्मा का एक घटक जो रुधिर के स्कन्दन (कोएग्यूलेशन) में योगदान देता है।

Protocephalon
आद्यशीर्ष
भ्रूण की शिरस्य पालियों के अनुरुप संधिपाद प्राणी के सिर के विकास की एक सामान्य प्रारंभिक अवस्था। इसमें पुरोमुख और आमतौर पर प्रथम मुखपश्चीय कायखंड होते हैं जिनसे कीट के आद्यशिरस्य क्षेत्र का निर्माण होता है।

Protocerebrum
आदयप्रमस्तिष्क
कीट के मस्तिष्क का अग्रभाग जो भ्रूणावस्था में प्रथम कायखंड की संयुक्त गुच्छिकाओं से बनता है तथा जिसमें नेत्रीय तथा अन्य संबद्ध केंद्र होते हैं।

Protochordata
प्रोटोकॉर्डेटा
निम्नतर कार्डेटों का एक समूह जिसके सदस्य कार्डेटा संघ के उच्चतर प्राणियों से इस बात में भिन्न होते है कि उनमें वास्तविक मस्तिष्क नहीं होता। कशेरुकीयों की तरह इनमें क्लोम रंध्र, पृष्ठरज्जु और पूरी या अधूरी पृष्ठीय खोखली तंत्रिका-रज्जु पाई जाती है। उदा. एम्फिओक्सस और बैलेनोग्लोसस।

Protoplast fusion
जीवद्रव्यक संलयन
दो भिन्न स्रोतों से लिए गए जीव-द्रव्यकों का संलयन करके विषम केंद्रक बनाने की एक तकनीक।


logo