logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Mycoplasma
माइकोप्लाज्मा
सूक्ष्मजीव जो प्राक्केन्द्रकी तथा बहुरुपी होता है और जिसमें जीवाणु तथा विषाणु दोनों के लक्षण पाए जाते हैं।

Myelencephalon
माइलेन्सेफैलॉन
मस्तिष्क के पांच प्रमुख भागों में सबसे पीछे स्थित भाग जिसमें मेड्यूला ऑब्लांगेटा आता है।

Myelin sheath
माइलिन आच्छद
तंत्रिकाक्ष का रोधी आवरण, जो श्वान कोशिका की प्लाज्मा झिल्ली द्वारा बनता है।

Myelin
माइलिन
माइलिन-युक्त तंत्रिका तंतु के सफेद आच्छद को बनाने वाली हाइपोप्रोटीन।

Myeloma
मज्जार्बुद
प्लाज्मा कोशिकाओं या अस्थिमज्जा कोशिकाओं का कैन्सर।

Myiasis
माइएसिस, मक्षिकता
डिप्टेरा गण के डिंभक के ग्रसन से उत्पन्न रोग अथवा क्षति।

Myocyte
पेशी अणु
विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं में से एक प्रकार की विशिष्ट संकुचनशील कोशिका, जो पेशी-ऊतक बनाती हैं। स्तनधारियों में इनकी चार किस्में पाई जाती हैः रेखित पेशी-कोशिका, अरेखित पेशी-कोशिका, हृद्पेशी कोशिका और मायोएपीथीलियमी कोशिका।

Myology
पेशीविज्ञान
शारीर (anatomy) की वह शाखा जिसमें पेशियों का अध्ययन किया जाता है।

Myomere
पेशीखंड
मध्यजनस्तर (मीसोडर्म) का विखंडतः खंडित (मेटामेरिकली सेग्मेन्टेड) भाग जिससे कशेरुकियों की खंडीय पेशियाँ निकलती हैं। कभी-कभी इस शब्द का प्रयोग वयस्क प्राणि-खंड के लिए भी किया जाता है।

Myoneme
पेशीसूत्र, मायोनीम
कई प्रोटोजोआ प्राणियों के बहिर्द्रव्य में सूक्ष्म संकुचनशील तंतुक।


logo