logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Proboscis
शुंड, शुंडिका
प्राणियों में सिर या मुखक्षेत्र से निकली लंबी नली-जैसी संरचना;जैसे कुछ कीटों, बैलेनोग्लेसस आदि में | हाथियों में यह नासिका और ऊपरी ओष्ट के लंबा हो जाने से बनती है | कीटों में यह ऊर्वोष्ठ, जंभिका, चिबुकास्थि, अधोग्रसनी या अधरोष्ट में से किसी एक या सभी के रुपांतरण से बनती है औप अशन में सहायक होती है |

Process
प्रवर्ध
सुस्पष्ट रुप से बाहर निकला या उभरा हुआ भाग जैसे कशेरुक के अनुप्रस्थ प्रवर्ध, अंस मेखला का अंसतुंड प्रवर्ध आदि |

Procoelous
अग्रगर्ती
एक प्रकार का कशेरुक, जिसका कशेरुककाय (सेन्ट्रम) आगे से अवतल और पीछे से उत्तल हो | उदा, उभयचरों तथा सरीसृपों के प्ररुपी कशेरुक | (तु. Opisthocoelous पश्चगर्ती |)

Proctodaeum
गुदपथ, प्रोक्टोडियम
आहारनाल का अंतिम भाग जो जठर से गुदा तक होता है तथा बाह्यचर्म से आस्तरित होता है |

Proenzyme
प्राक्एन्ज़ाइम, प्रोएन्ज़ाइम
जीवों में एन्जाइम से पहले की अवस्था वाला अनुप्रेरक पदार्थ जो बाद में एन्जाइम बन जाता है; जैसे पेप्सिनोजन जो बाद में पेप्सिन बन जाता है |

Proglottid
देहखंड
फिताकृमियों के शरीर के अनेक खंडों में से एक | ये खंड फीते के रुप में एक दूसरे से आगे-पीछे जुड़े रहते हैं और प्रत्येक खंड में अंगों की पुनरावृत्ति होती है |

Prognathus
उद्हनु
कीट के सिर का एक ऐसा प्रकार जिसमें सिर ऊर्ध्वाधर और मुखांग आगे की और बढ़े होते हैं |

Prokaryotic
प्राक्केंदिरकी (अवस्था)
जिसमें केंद्रक-संरचना झिल्ली से परिबद्ध नहीं होती और दूसरे झिल्ली परिबद्ध कोशिका अंगक जैसे कि हरितलवक, सूत्रकणिका और जालिकाय अनुपस्थित होते हैं |

Proleg
प्रपाद
इल्लियों के कुछ उदरीय खंडों पर स्थित छोटे और बिना संधि वाले मांसल पाद जो चलने में काम आते हैं | इनके सामान्यत: चार जोड़े पाए जाते हैं, लेकिन " लूपरो" (जियोमैटिडी) में केवल दो, माइक्रोप्टेरीजीडी के कीटों में आठ तथा आरामक्खी (टेन्थीडीनिडी) में छह या सात जोड़े होते हैं |
">

Pronephros
प्राक्वृक्क
भ्रूणीय या डिंभकीय कशेरुकियों में सबसे पहले बनने वाला वृक्क |


logo