लिए हुए शाटों के हटाने की प्रक्रिया जिसमें अवांछित शॉटों को हटाकर आवशयक शाटों को उसमें जोड़ा जाता है।
Working Light
वर्किंग लाइट
आस-पास की रोशनी बंद हो जाने पर कलाकारों, अभिनेताओं और अन्य को अपने कार्य कर सकने के लिए मिलने वाली रोशनी।
Working Space
वर्किंग स्पेस
(कार्य स्थल) मुख्य मंच या अभिनय क्षेत्र के दाहिने और बाएँ मंच पीछे का हिस्सा।
Work Loop
र्वक लूप
डबिंग या पश्च समकालन के कार्य को ध्यान में रखते हुए दृश्य और ध्वनि की श्रृंखला अलग-अलग तैयार करना।
Work Print
कार्य प्रिंट, वर्क प्रिंट
1. संपादक द्वारा तैयार पॉजिटिव प्रिंट जो संपादन, संगीत रिकॉर्डिग और अंतिम मिक्सिंग आदि कार्यी के लिए प्रयोग होता है। इसे कटिंग कॉपी या रश प्रिंट भी कहते हैं।
Wrapround Cyc
रैपराउंड साइक
एक सीधी पिछली दीवार के रूप में 90 डिग्री के कोण पर सीधी दीवारों सहित साइक व्यवस्थित किए जाते हैं।