logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Video Disk
वीडियो डिस्क
चल-चित्र एवं ध्वनि को रिकार्ड करने हेतु डिस्क।

Video Film
वीडियो फिल्म
वीडियो कैमरा से बना वह चलचित्र, फिल्म या शॉट जिसे टेलीविजन, पर्दे आदि पर प्रसारित किया जा सकता है।

Video Noise
वीडियो रव
टेलीविजन उपकरण के किसी हिस्से में या तो अंदर या बाहर की तरफ विद्युत या इलेक्ट्रॉनिक युक्ति द्वारा उतपन्न अवांछित बाघाएँ।

Video Tele Text
वीडुयो टेली टेक्सट
वीडुयो स्क्रिन पर प्रस्तुत दूरवतौ वर्णअंकित सूचनाएँ।

Videotex
वीडियोटेक्स
कोई भी इलेक्ट्रॉनिक दृश्य सूचना तंत्र।

Videotext
वीडियोटेक्सट
एक वीडियो स्क्रिन पर केंद्रिय सूचना भंडार से प्राप्त सूचनाएँ।

Vidicon
वीडिकॉन
पहली छोटी कैमरा पिक-अप ट्यूब जो औद्योगिक निर्माण में प्रयोग में लाई जाती थी। अब इसका प्रयोग नहीं किया जाता।

Viewer
दर्शक
किसी कार्यक्रम को देखने वाला व्यक्ति विशेषत:

View Finder
दृश्यदर्शी
कैमरे पर लगी एक युक्ति, जो लिए जाने वाले फोटोग्राफ की सीमाएँ प्रदर्शित करता है।

Vihara
विहार
भिक्षुओं का निवास स्थान।


logo