सेबोल्ट सार्वत्रिक श्यानता: नियत ताप पर सेबोल्ट श्यानतानापी में 60 मिलीलीटर तरल को केशिका से होकर प्रवाहित होने में लगा समय (सेकेन्ड में)। यह श्यानता को मापने का एक पैमाना है।
Sbk catalytic reforming
एस.बी.के. उत्प्रेरकी पुनःसंभावन: एक प्रक्रम जिसमें पुनर्जनन के लिए एस.बी.के. (सिन्क्लेयर बेकर केलॉग) प्लेटिनम उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है। कई रिऐक्टरों के सहयोग से पुनः संभावना की क्रिया में बाधा न डालकर, उत्प्रेरक का पुनर्जनन किया जाता है। इस प्रक्रम में धात्विक संदूषण को दूर करने के लिए विगंधकन अभिक्रिया भी की जा सकती है।
Scale wax
शल्क मोम: स्वेदन या विलायक वितेलन द्वारा स्लैक मोम से तेल के मुख्य भाग को पृथक करके बनाई गईं पराफिन। इसमें तेल की मात्रा 6 प्रतिशत होती है तथा अशोधित अवस्था में इनका रंग पीला होता है।
Scavenger
अपमार्जक: देखिए-Scavenging agent
Scavenging
अपमार्जन: इजन सिलिंडर से व्यर्थ गैसों को रेचन वाल्वों द्वारा बाहर निकालने का प्रक्रम।
Scavenging agent (scavenger)
अपमार्जक: एक यौगिक जो एक इंजन के दहन प्रकोष्ठ से धात्विक यौगिकों को पृथक करने में सहायता करता है। एथिलीन डाइब्रोमाइड या एथिलीन डाइक्लोराइड (अपमार्जक) दहन के समय कार्बधात्विक यौगिकों से अभिक्रिया करके लेड हैलाइड बनाता है जो गैस के रूप में बाहर निकल जाता है।
Schlumberger
श्लम्बरगर: फ्रांसिसी वैज्ञानिक के नाम पर आधारित वैद्युत कूप संलेखन।
Scratcher
आखुरित्र: कूपावरण में तेजी लाने के लिए कूप की दीवार से आपक की पर्त को हटाने की युक्ति ताकि उस पर सीमेन्ट लगाया जा सके।
Scrub
रद्द उड़ान परीक्षण: गैस के कुछ संघटकों को नली में प्रवाहित करके पृथक करना। स्तंभ में यह गैस विशिष्ट मार्जक द्रव्य के साथ मिश्रित होती है। यह द्रव, गैस से पृथक किए जाने वाले संघटकों को अवशोषित कर लेता है।
Scrubber
मार्जक: गैस में संरोहित द्रव और ठोस को पृथक करने के लिए प्रयुक्त उपकरण। यह अकसर गैस संपीडक से ऊर्ध्वप्रवाह की ओर संस्थापित रहता है।