कसाकारों द्वारा मंच पर प्रयोग की जाने वाली छोटी-मोटी वस्तुएँ।
Hand Rail
सीढ़ियों की रेलिंग, सोपान-रेलिंग
सीढ़ियों पर चढ़ते-उतरते समय हाथ को सहारछ देने वाली रेलिंग।
Hanging Irons
आलूब छड़ें, छत से लटकने वाली छड़ें
छत से लटकने वाली विभिन्न प्रकार की लोहे की छड़ें या हुक जिनमें स्टूडियो की आवश्यकतानुसार वसतुएँ लगाई या लटकाई जा सकें।
Hanging Shelves
दीवार में लगे ताक, दीवार में बने ताक
पुस्तकें, तशतरियाँ, अलंकरण सामग्रियाँ आदि रखने के लिए दीवार में बनी संरचनाएँ।
Hard Disk
हार्ड डिस्क
चुंबकीय ऑक्साइड से लेपित 10 कटोर प्लैटर का एक समुच्चय जो दोनों ओर डॉटा भंडारित करने में सक्षम है। प्रत्येक रिकॉर्डिंग सतह पर एक राइट/रीड हैड होता है, जिसमें से एक बार में एक को ही सक्रिय किया जा सकता है। हार्ड डिस्क डॉटा की बृहद् मात्रा पर तीव्र-पहुंच प्रदान करता है।
Hard Edge
हार्ड एज
दो सपाट सतहों को स्पष्टत: विभाजित करने वाली रेखा।
Harmonic
हारमोनिक
ऐसी आवृत्ति वाली एक तरंग जो मूलभूत आवृत्ति का एक अविभाज्य बहुरूप है। उदाहरण के लिए मूलभूत आवृत्ति की दोगुनी आवृत्ति वाली तरंग को द्वितिय हारमोनिक कहते हैं।
Haweli
हवेली
प्राचीन, विशाल तथा आलीशान भवन।
Head Clogging
हेड क्लॉगिंग
रिकार्डर के हेड पर कचरा जमा होला, जिसके फलस्वरूप प्राय: प्रतिश्रवण के सिगनल क्षीण हो जाते हैं अथवा रिकॉर्ड करना असफल हो जाता है।
Head Drum
हैड ड्रम
वीडियो लपेटने और तेज़ी से घूमने वाला ' ड्रम ' जिस पर वीडियो हेड लगो होते हैं।