logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Abiotic
अजैव
जैव-मंडल के अजैविक घटक जिनमें वायु, भूमि और लवण आते हैं। इन अजैविक कारकों में तापक्रम, आर्द्रता, वर्षा, सूर्य का प्रकाश, वायु की गति, पी.एच. और रसायन सम्मिलित हैं जो जैविक क्रियाओं को नियंत्रित करते हैं।

Abomasum
चतुर्थ आमाशय, एबोमेसम
रोमंथी प्राणियों में आमाशय का चौथा भाग जिसे पाचन की दृष्टि से वास्तविक आमाशय कहा जा सकता है।

Aboral
अपमुख
मुँह से दूर अथवा उसके सामने की ओर स्थित।

Abranchiate
अक्लोमी
बिना क्लोम या गिलों वाला।

Abrasion
1. अपघर्षण, 2. खरोंच
त्वचा पर घर्षण अथवा रगड़ से होने वाली क्षति।

Absolute
पूर्ण आकलन

Absorption
अवशोषण
जीवित कोशिकाओं और ऊतकों द्वारा तरल और विलेयों का अंतर्ग्रहण।

Acanthocephala
एकेन्थोसिफैला
कूट प्रगी (स्यूडोसीलोमेट) प्राणियों का एक संघ जिनको सामान्य भाषा में कंटशीर्ष कृमि कहते हैं। इनके वयस्क कशेरुकियों के आंत्र-परजीवी और डिभंक संधिपाद प्राणियों के परजीवी होते हैं।

Acanthocephalous
कंटशीर्ष
अंकुशित शुंडिका (proboscis) वाला।

Acanthozooid
एकेन्थोज़ोयड, कंटजीवक
मेखलाभों (सेस्टोड़ों) के प्रमूर्घ( प्रोस्कोलेक्स) का पुच्छीय भाग।


logo