सामासिक पद
ऐसा पद जिसमें एक से अधिक शब्द सम्मिलित हों, जैसे, `कलकत्ता-विश्वविद्यालय`।
Composite Of Causes
कारण-संहति
कारणों का ऐसा योग जो एक मिश्रित कार्य उत्पन्न करे। मिल ने इस पद का प्रयोग कारणों के उस विशेष योग के लिये किया है जो कार्यों के एक सजातीय मिश्रण को उत्पन्न करता है न कि एक भिन्नरूपी मिश्रण को।
Compossible
सहसंभवशील
दो वस्तुओं के मध्य का संबंध जिसमें दोनों के साथ-साथ रहने की संभावना हो। जैसे : बादल-वर्षा।
Compound Class Expression
मिश्रित वर्ग अभिव्यक्ति
प्रतीकात्मक तर्कशास्त्र के अंतर्गत ऐसी अभिव्यक्ति जो दो या दो से अधिक वर्गों का वर्णन करे। जैसे : सभी गणितीय अंकों का समुच्चय जिसमें पूर्ण, अपूर्ण, सम, विषम इत्यादि अंकों का समुच्चय आता है।
Compound Proposition
मिश्र प्रतिज्ञप्ति
दो या अधिक सरल प्रतिज्ञप्तियों से बनी हुई प्रतिज्ञप्ति, जैसे, 'या तो राम परिश्रमी है या राम आलसी है।'
Compound Syllogism
संयुक्त न्यायवाक्य
वह न्याय रचना जिसमें प्रथम आधार वाक्य सोपाधिक अथवा वैकल्पिक प्रतिज्ञप्ति हो तथा दूसरा आधार वाक्य सरल प्रतिज्ञप्ति हो और निष्कर्ष भी सरल हो, जैसे :
यदि जनता परिश्रमी है तो देश समृद्ध होता है।
भारतीय जनता परिश्रमी है।
अतः हमारा देश समृद्ध है।
Comprehension
व्यापकार्थ
तर्कशास्त्र में उन विशेषताओं का समुच्चय जो किसी पद के द्वारा व्यक्त व्यष्टियों में व्यापक रूप से विद्यमान रहती हैं और उसे अर्थ प्रदान करती हैं।
Compresence
सहवृत्ति, सहोपस्थिति
दो या अधिक वस्तुओं का एक साथ अस्तित्व। विशेषतः चेतना के कई तत्वों की एक साथ उपस्थिति के अर्थ में सैमुअल अलेक्जेंडर द्वारा प्रयुक्त शब्द।
Concatenation
कारणानुबंध
जे. एस. मिल के अनुसार, वैज्ञानिक व्याख्या का एक प्रकार, जिसमें कारण और उसके दूरवर्ती कार्यों के बीच की कड़ियों की खोज करके उनके संबंध को बोधगम्य बनाया जाता है।
उदाहरण : बिजली की चमक और उसके अनन्तर पैदा होने वाली कडकड़ाहट की व्याख्या इनके बीच की कड़ी ताप को बताकर करना : विद्युत से ताप उत्पन्न होता है जो बादलों के बीच की हवा को तुरन्त फैला देता है और फलतः कड़कड़ाहट पैदा होती है।
Concept
संकल्पना, संप्रत्यय
सामान्यतः किसी वर्ग के व्यष्टियों में पाए जाने वाले समान और आवश्यक गुणधर्मों का समुच्चय; सामान्य प्रत्यय।