logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Allomone
ऐलोमोन
एक ऐसा रसायन या रसायनों का मिश्रिण जिसे कोई जीव दूसरी जाति के जीव में अनुक्रिया उत्पन्न करने के लिए मोचित करता है। इसका लाभ मोचन करने वाले जीव को होता है, अर्थात् ये रसायन उत्पन्न करने वाले जीव के प्रतिरक्षी स्राव होते हैं जो आक्रमणकारी के लिए अविषालु या प्रतिकारी होते हैं। यह अंतराजातीय सेमियो-रसायन हैं जो उत्पादक जीव की सहायता करता है।

Allopatric
विस्थानिक
एक दूसरे से भिन्न, अलग-अलग भौगोलिक वितरण-क्षेत्र वाली जातियाँ।

Allopatric distribution
विस्थानिक वितरण
समष्टियों का स्थानिक वितरण जो भौगोलिक रोध द्वारा पृथक् रहता है।

Allopatric speciation
विस्थानिक जातिउद्भवन
एक लंबे अंतराल के बाद भौगोलिक पृथक्करण, जैसे पर्वत श्रृंखला के कारण मूल पूर्वज-समूहों से नई जाति का उद्भव।

Allophore
एलोफोर
लाल वर्णक वाली कोशिका या वर्णकी लवक जो मछलियों, उभयचरों तथा सरीसृपों की त्वचा में पाया जाता है।

Alloplasm
अपद्रव्य
कोशिका-जीवद्रव्य का वह भाग जिससे स्वतंत्र कोशिकाओं का निर्माण नहीं होता।

Allopolyploid (alloploid)
अपरबहुगुणित
बहुगुणित जीव जिसका गुणसूत्र-समुच्चय ऐसी दो भिन्न जातियों के जनकों के संकरण से उत्पन्न हो जिनकी गुणसूत्र-संरचना तथा संख्या एक जैसी नहीं होती।

Allosome
ऐलोसोम
प्रारुपिक गुणसूत्र से भिन्न कोई भी गुणसूत्र।

Allosteric enzyme
अपरस्थली एंजाइम
वे एंजाइम जिनकी त्रिविम संरचना और जैव गुण सक्रिय स्थल के अलाव अन्य स्थलों पर विशिष्ट छोटे-छोटे अणुओं के बंधन से बदल जाते हैं। दे allostery

Allotheria
ऐलोथीरिया
जुरैसिक कल्प के आद्य स्तनियों का उपवर्ग। इनके अधूरे जीवाश्म अवशेष ही मिले हैं जिनके आधार पर इन्हें मोनोट्रीमों और शिशुधानी वाले प्राणियों के वर्ग में रखा गया है।


logo