logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sweetening
मधुरण: एक प्रक्रम जिसके द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों से असंतृप्त यौगिकों तथा गंधक उत्पादों को पृथक करके या उनका ऑक्सीकरण करके पेट्रोलियम उत्पादों के रंग और गंध को कम किया जाता है। इसके लिए प्रयुक्त सामान्य विधि में पेट्रोलियम उत्पादों में सोडियम प्लम्बाइट और ऐल्लुमिनियम क्लोराइड, क्यूप्रस ऑक्साइड, सोडियम हाइपोक्लोराइट, एथेनॉल ऐमीन या मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर हिलाते हैं।

Sweet gas
मधुर गैस: प्राकृतिक अवस्था में पाई जाने वाली गैस, जिसमें गंधक यौगिक इतनी कम मात्रा में होते हैं कि वह अपरिष्कृत अवस्था में उपभोग-उपस्करों और पाइप लाइनों में भेजे जाने पर भी संक्षारण उत्पन्न नहीं करती है।

Swivel
फिरकी: विपंक-पम्पों और ड्रिल-रज्जुओं को जोड़ने वाला होज-युग्मक जिसके द्वारा ड्रिल-रज्जु का घूर्णन हो जाता है।

Sycline
अभिनति: एक शैल संरचना जो दीर्घित, नीचे की ओर मुड़ी, द्रोणी तथा वलयित आकार की होती है।

Syneresis
संकुचन पार्थक्य: संकुचन या पुनर्विन्यास के कारण कभी-कभी स्नेहक ग्रीज में द्रव स्नेहक की कमी हो जाती है। प्रगाढ़क में रासायनिक या भौतिक परिवर्तनों के कारण यह संकुचन होता है।

Synthesis
संश्लेषण: तत्वों या सरल यौगिके के संयोग से संकुल यौगिक बनाने का प्रक्रम।

Synthesis gas
संश्लेषण गैस: कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन का मिश्रण जिसमें अन्य पदार्थ भी उपस्थित हो सकते हैं। यह गैस, हाइड्रोकार्बन, ऐल्कोहॉल या अन्य कार्बनिक यौगिकों के संश्लेषण के लिए किए जाने वाले उत्प्रेरकी रूपांतरण में प्रयुक्त होती है।

Synthetic crude
संश्लिष्ट अपरिष्कृत तेल: अपरिष्कृत पेट्रोलियम सद्श एक भारी तेल जो कोयले के हाइड्रोजनन से प्राप्त होता है।

Synthetic gasoline
संश्लेषित गैसोबीन: संश्लेषण द्वारा बनाई गई गैसोलीन।

Synthetic lubricant
संश्लेषित स्नेहक: प्राकृतिक कार्बनिक या खनिज तेलों को छोड़कर अन्य पदार्थों से बनाये गये तेल या ग्रीज।


logo