गंधकीकृत तेल: मुक्त गंधक युक्त चरम दाब स्नेहक जिसका प्रयोग गुरु कार्य कर्तन तेल के रूप में किया जाता है।
Super charge method
अति प्रभरण पद्धति: स्फुर-ज्वलन विमान इंजन में प्रयोग के लिए ईंधन की अपस्फोटन सीमा शक्ति को ज्ञात करने की एक विधि। यह विधि अतिप्रभरण समृद्ध-मिश्रण की अवस्थाओं में की जाती है। ईंधन का अपस्फोट गुणधर्म, ऑक्टेन संख्या के रूप में 100 के नीचे और निष्पादन संख्या के रूप में 100 के ऊपर व्यक्त किया जाता है।
Surface-active agent
पृष्ठ सक्रियक: वे पदार्थ जो अन्तर्पृष्ठों पर ऊर्जा संबंधों को परिवर्तित करते हैं और द्रव सतह पर अवशोषित होकर उसका पृष्ठ तनाव कम करते हैं। जैसे लेपित कार्बनिक यौगिक, आर्द्र कर्मक, अपमार्जक, वेधन कर्मक, विस्तारक, परिक्षेपक, फेनक आदि।
Surface-pipe
पृषठ पाइप: कूप में लगा प्रथम कूपावरण पाइप। इसकी लम्बाई संरचनानुसार, कुछ सौ फुट से लेकर तीन या चार हजार फुट तक होती है।
Surge
प्रोत्कर्ष: वाष्प नली के मध्य से द्रव के उद्वाहन को उत्पन्न करने वाले तंत्र में द्रव का उपर उठना। देखिए-puking भी।
Swabbing
कूर्चन: जब कूप से स्वतः प्रवाह न हो रहा हो तो किसी उत्थापन युक्ति द्वारा कूप-तरल को पृष्ठ पर लाने की क्रिया।
Sweated wax
स्वेदित मोम: किसी स्वेदक द्वारा तेल से मुक्त किया गया अपरिष्कृत मोम।
Sweating
स्वेदन: आंशिक संगल द्वारा पैराफिन मोम से पैराफिन तेल और निम्न क्वथनांक बाले मोम को पृथक करना।
Sweet
मधुर: अच्छी गंध तथा डाक्टर परीक्षण में ऋणात्मक परिणाम देने वाला उत्पाद।
Sweet crude
मधुर अपरिष्कृत तेल: सल्फर की अल्प मात्रा युक्त अशोधित तेल।