विपट्टक कूप: जब कूप के प्रचालन का व्यय उससे होने वाली आय के बराबर हो जाय तो ऐसी अवस्था में उस कूप का परित्याग कर दिया जाता है।
Stripping
विपट्टन: वह प्रक्रम जिसमें किसी मिश्रण के सबसे हल्के प्रभाजों को पृथक किया जाता है। इसका उपयोग किरोसिन, गैसबेल या स्नेहक तेल के प्रस्फुरांक को बढ़ाने या ऐस्फाल्ट के अभिरंजन गुण को उन्नत करने के लिए होता है।
Sruck
अवरोध: कूपावरण या प्रवेधन-पाइप जो छिद्र में अनजाने में फंसा रह जाये।
Structure
संरचना: भूमिगत भूवैज्ञानिक रचना।
Styrene (vinyl-benzene)
स्टाइरीन: एथिलीन और बेन्जीन के ऐल्किलन से प्राप्त एथिल बेंजीन के विहाइड्रोजनन द्वारा बनाया गया रंगहीन या हल्का पीला द्रव। इसका उपयोग प्लास्टिक और संश्लेषित रबर के निर्माण में एकलक के रूप में होता है।
Sub-structure
उपसंरचना: वह आधार जिस पर डेरिक और इंजन स्थिर किए जाते हैं। इसमें भंडारण और उपकरणों के नियंत्रण के लिए भी स्थान होता है।
Sulphonation
सल्फोनेशन: कार्बनिक यौगिक में सल्फोनिक समूह (SO2OH) प्रतिस्थापित करना।
Sulphur
गंधक (सल्फर): अम्लीय प्राकृत गैस और परिष्करणी गैसों से प्राप्त हाइड्रोजन सल्फाइड द्वारा बनाया गया अक्रिस्टलीय या पीला ठोस। इसका उपयोग सल्फ्यूरिक अम्ल, प्लास्टिक, कागज और खाद के निर्माण में तथा रबर के वल्कनीकरण में होता है।
Sulphur dioxide benzol process
सल्फर डाइऑक्साइड बेन्जोल प्रक्रम: देखिए--liquid suplur dioxide benzene process
Sulphuric acid alkylation
सल्फ्यूरिक अम्ल ऐल्किलीकरण: एक ऐल्किलीकरण प्रक्रम जिसमें हल्के ओलिफिन (C3 C4 तथा C5) किसी उत्प्रेरक (सल्फ्यूरिक अम्ल) की उपस्थिति में, आइसो ब्यूटेन से संयुक्त होकर शाखित श्रृंखला हाइड्रोकार्बन बनाते हैं। यह हाइड्रोकार्बन विशेष रूप से गैसोलीन मिश्रण स्टॉक में प्रयुक्त होते हैं।