logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Still gas
आसोत्र गैस: अपरिष्कृत पेट्रोलियम के आसवन के फलस्वरूप आसोत्र में उत्पन्न असंघनित गैस। यह अत्यधिक कम क्वथनांक वाले हाइड्रोकार्बनों का मिश्रण होता है।

Stock
स्टॉक: सामान्य रूप में वे सभी तेल जो परिसज्जित उत्पाद बनने से पहले उपचार के लिए प्राप्त होते हैं।

Stoddard solvent
स्टॉडर्ड विलायक: एक परिष्कृत पेट्रोलियम आसुत जो अपनी वाष्पशीलता, प्रस्फुरांक और अन्य गुणों के कारण एक निर्जल विलायक की भांति प्रयुक्त होता है।

Stoke
स्टोक: श्यानता का एक मात्रक।

Straight run
ऋजु धाव: अपरिष्कृत तेल के सीधे आसवन से प्राप्त प्रभाज जिनका भंजन या पुनः संभावन न किया गया हो।

Straight-run distillation
ऋजुधाव आसवन: एक सतत आसवन प्रक्रम जिसमें पेट्रोलियम उत्पादों को बिना भंजन किए मोटे तौर पर उनके क्वथनांक के क्रमानुसार पृथक किया जाता है।

Straight-run product
ऋजुधाव उत्पाद: अपरिष्कृत या रज्जु धाव प्रभरण स्टॉक से बिना भंजन किए आसवन द्वारा प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त होने वाले गैसोलीन, नैफ्था और अन्य उत्पाद।

Strata
स्तर: सामान्यतः समांतर एवं सुस्पष्ट संस्तर या शैल।

Stringing up
रज्जु बंधन: क्राउन ब्लाक और चल ब्लाक कीक चर्खियों से प्रवेधन लाइन को बांधना। लाइन का एक किनारा उच्चालक ड्रम तथा दूसरा डेरिक से बंधा होता है।

Stripper
विपट्टक: एक उपकरण जिसके द्वारा किसी मिश्रण के सबसे हल्के प्रभाजों को पृथक किया जाता है।


logo