logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ductus ejaculatorius
स्खलन वाहिनी, डक्टस इजेकुलेटोरियस
1. नर जननांगों में बाहर की ओर खुलने वाली एक वाहिनी, जिसमें होकर शुक्र शरीर से बाहर निकलता है।
2. कई कशेरुकियों में शुक्रवाहक (वास डीफेरेन्स) का दूरस्थ भाग बनाने वाली मांसल पेशी, जो मैथुनांग के सिरे पर खुलती है।

Duodenum
ग्रहणी
कशेरुकियों की आहार-नाल में आमाशय के ठीक बाद स्थित छोटी आंत का अग्रतम भाग, जिसमें अग्न्याशय वाहिनी और पित्त वाहिनी खुलती है।

Duplex dna
द्विक डी.एन.ए.
कुंडलित आकार में पाया जाने वाला द्विरज्जुकित डी.एन.ए.।

Duplicate genes
द्विक जीन
जीन जो प्रति संजीन एक से आधिक प्रति में पाई जाती हैं। ये अधिकांशतः सिर से पुच्छ अनुक्रम मे अनुबद्ध होते हैं।

Duramater
दृढ़तानिका, ड्यूरामेटर
कशेरुकियों में मस्तिष्क तथा मेरु रज्जु के चारों तरफ स्थित मजबूत रेशेदार झिल्ली।

Dust
प्रधूल, धूलि
पीड़कनाशी और कुछ अक्रिय पदार्थों का सूखा मिश्रण। वाहक के रुप में मटियार, टाल्क, ऐटापल्गाइट, अखरोट का कवच, कैल्सियम कार्बोनेट और इसी प्रकार के अन्य पदार्थों से इसका अनुप्रयोग सुगम बन जाता है।

Duster
धूलित्र, प्रधूलक
वह उपकरण अथवा युक्ति जो, पीड़कनाशी धूल के सूक्ष्म कणों को लक्ष्म-सतह पर निर्देशित करती है।

Dyad
द्वयक
अर्धसूत्री विभाजन में होने वाले प्रथम भाजन के परिणामस्वरुप उत्पन्न दो कोशिकाएँ।


logo