logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Stand of pipe
पाइप स्टैंड: परस्पर बंधी दो, तीन या चार पाइप संधियां। इन्हें क्रमशः द्विक्, त्रिक़ या चतुरिक् कहते हैं।

Start to discharge
मुक्ति दाब: दाब जिस पर सुरक्षा वाल्व, गैस मुक्त करना प्रारम्भ करता है।

Steam cracking
भाप भंजन: भाप की उपस्थिति में हाइड्रोकार्बनों का उच्च ताप पर भंजन।

Steam cylinder oil
भाप सिलिन्डर तेल: भाप इंजन के सिलिंडरों को स्नेहित करने के लिए प्रयुक्त तेल। यह गहरे रंग का, श्यान, उच्च स्फुरांक वाला पेट्रोलियम तेल है। कभी-कभी वसा तेल भी मिलाये जाते हैं।

Steam distillation
भाप आसवन: कम ताप पर प्रभरण में सीधी भाप प्रवाहित करके वाष्पशील संघटकों का वाष्पन।

Steam refined stock
भाप परिष्कृत स्टॉक: अवशिष्ट स्नेहक प्रभाज जिसका प्रयोग मुख्यतः गियर तेल और भाप सिलिंडर तेल के निर्माण में होता है।

Steam refining
भाप परिष्करण: भाप की ऊष्मा द्वारा किया गया आसवन प्रक्रम जिसे विशेष रूप से सिलिंडर तेल के परिष्करण में प्रयोग किया जाता है।

Steam rig
भाप रग: बहनीय बायलरों की बैटरी से शक्ति प्राप्त करने वाली प्रबेधन-रिग।

Still
आसोत्र: सामान्यतः एक बेलनाकार, बंद प्रकोष्ठ जिसमें किसी पदार्थ को रासायनिक परिवर्तन के सहित या उसके बिना, गर्म करके वाष्प में परिवर्तित किया जाता है। वाष्प अवस्था में पदार्थ आसोत्र से जुडे यूनिट के शीतलन यंत्र में लाया जाता है जहां इसका संघनन, द्रवण और संग्रहण होता है।

Still coke
आसोत्र कोक: शुष्क अवस्था तक तेल का आसवन करने पर आसोत्र में बचा हुआ अवशेष।


logo