logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Spudding
स्पडन: प्रवेधन-पाइप को ऊपर उठाकर निवधि रूप से नीचे गिरने की क्रिया जिससे पाइप के नीचे टूक पर्याप्त बल के साथ कूप-तल पर टकराता है।

Stabbing board
वेधीबोर्ड: डेरिक पर 20-40 फुट की ऊंचाई पर निर्मित एक अस्थायी प्लेटफार्म। डेरिक पर कार्य करने वाला व्यक्ति प्रवेधन के समय इस बोर्ड पर रहता है।

Stabilization
स्थायीकरण: पेट्रोलियम या गैसोलीन से हल्की गैसों को पृथक करने का प्रक्रम, जिससे बचा हुआ द्रव इतना स्थायी हो जाए कि बिना संघटन-परिवर्तन उसका भंडारण किया जा सके या उसे प्रयोग में लाया जा सके।

Stabilised gasoline
स्थायीकृत गैसोलीन: प्रभाजन से प्राप्त गैसोलीन। प्रभाजन के कारण इसका बाष्प दाब कम होकर एक नियत अधिकतम मान पर स्थिर हो जाता है।

Stabiliser
स्थायीकारी: एक प्रभाजक स्तम्भ जिसके द्वारा तेल से हल्के हाइड्रोकार्बन को पृथक कर उनका वाष्प रूप से गैसोलीन के लिए प्रयोग किया जाता है।

Stability
स्थायित्व: पेट्रोलियम-उत्पादों की रासायनिक-परिवर्तनों का प्रतिरोध करने की क्षमता। ये स्थायित्व निम्नलिखित प्रकार के होते हैं।

Stacking a rig
रिग एकत्रण: कार्य समाप्ति के बाद प्रवेधन रिग को उचित स्थान पर रखना।

Standard conditions
मानक अवस्थाएं: 0ᴼC ताप तथा 1 ऐटमॉस्फियर दाब।

Standard white kerosene
मानक स्वेत किरोसिन: सामान्य अवस्था में सर्वाधिक श्वेत किरोसन। इसे निर्यात श्वेत किरोसिन भी कहते हैं।

Stand-by facility
अतिरिक्त सुविधा: प्रयोग में आने वाली सामान्य सुविधाओं के स्थान पर उपलब्ध अन्य सुविधाएं जो सामान्य रूप में प्रयोग नहीं की जाती है।


logo