logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Gula
गलकठक, गलक
कुछ उद्हनु(prognathous) कीटों में शिर की मध्य अधर पट्टीका, जो ग्रीवा क्षेत्र के दृढ़ीकरण द्वारा निर्मित होती है और निकटस्थ रुप से पश्च छदि( post tentorial) गर्तों से सह पश्चचिबुकांग अथवा अधःचिबुकांग के साथ लगी होती है।

Gullet
ग्रसिका
पेशीय नली, जिससे होकर भोजन ग्रसनी से आमाशय में पहुंचता है।

Gynandromorphs
मादानररुप
वह जंतु जिसमें शरीर का एक भाग नर तथा दूसरा भाग मादा होता है। यह प्रायः कीटों में पाया जाता है। यह आरंभिक कोशिका विभाजन के दौरान एक एक्स-गुणसूत्र की हानि के फलस्वरुप बनता है।


logo