logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Code Of Honour
शिष्टाचार-संहिता, आचरण-नियमावली किसी वर्ग-विशेष या व्यावसायिक समूह में प्रचलित आचरण के परंपरागत नियम।

Co-Determinate Predicates
सहनियत विधेय, सहनिर्धारित विधेय एक ही निर्धारणीय (determinable) गुण (जैसे, रंग) के अन्तर्गत आने वाले परिच्छिन रूपों (जैसे, नीला, पीला इत्यादि) के बोधक विधेय-शब्द।

Co-Disjunct
सह-वियुक्तक ऐसे दो पदों या प्रतिज्ञप्तियों में से एक जो साथ-साथ नहीं रह सकते।

Co-Effect
सहकार्य एक ही कारण का वह कार्य जो दूसरे के साथ घटित होता है, जैसे आग से उत्पन्न गर्मी के प्रसंग में धुआँ।

Co-Efficient Of Correlation
सहसंबंध-गुणांक वह संख्या जो दो वस्तुओं के सहसंबंध की मात्रा बताती है।

Co-Exclusive
सहव्यावर्तक, अन्योन्यव्यावर्तक ऐसी दो प्रतिज्ञप्तियाँ जो परस्पर व्यावर्तक हों।

Co-Exhaustive
सहसर्वसमावेशी ऐसे दो वर्गों, प और फ, के लिए प्रयुक्त जो मिलकर समस्त विचाराधीन क्षेत्र का निराकरण कर देते हैं : `प्रत्येक वस्तु या तो प है या फ` की सत्यता का यही आधार बनता है।

Co-Existence
सह-अस्तित्व दो वस्तुओं का एक साथ अस्तित्ववान होना।

Co-Extensive
सह-विस्तृत देश एवं काल में समान विस्तार रखने वाली (वस्तुएँ)।

Co-Externals
सहबाह्यक ऐसे दो वर्ग कि पहले वर्ग का एक भी सदस्य दूसरे वर्ग का सदस्य न हो और दूसरे वर्ग का एक भी सदस्य पहले वर्ग का सदस्य न हो।


logo