तथ्यतः रिक्त
ऐसा कथन जो ताथ्यिक अन्तर्वस्तु से रिक्त अर्थात् जिसके सत्यापन के लिए इंद्रियानुभव की आवश्यकता न हो, तार्किक इंद्रियानुभववादियों के अनुसार स्वतोव्याघाती और विश्लेषी कथन इस प्रकार के होते हैं।
Factual Meaning
तथ्यात्मक अर्थ
ऐसी प्रतिज्ञप्ति का अर्थ जिसकी सत्यता किसी तथ्य पर निर्भर होती है।
Factual Premise
तथ्यात्मक आधारवाक्य
रसल के अनुसार, वह आधारवाक्य जो अनुमान से प्राप्त नहीं है और किसी ऐसी घटना का कथन करती है जो किसी तिथि विशेष में घटित हुई है।
Fair Bet
निष्पक्ष दाँव
वह शर्त जिससे संबंधित पक्ष और प्रतिपक्ष को होने वाले लाभ और हानि की प्रसंभाव्यताएँ गणित की दृष्टि से बिल्कुल बराबर हों।
Faith
आस्था, मत
किसी सत्ता अथवा विचार में विश्वास, जिसके पक्ष अथवा विपक्ष में यथेष्ट प्रमाण उपलब्ध न हों अथवा जो प्रमाणों से बिल्कुल अतीत हो। जैसे : ईश्वर, अमरत्व, नैतिक, आदर्श इत्यादि।
Faksoko
फाक्सोको
तर्कशास्त्र में, साक्षात् आकृत्यंतरण के लिए न्यायवाक्य में द्वितीय आकृति के वैध विन्यास `बारोचो` के लिए प्रयुक्त वैकल्पिक नाम। देखिए `baroco`
Fallacy
तर्कदोष, युक्ति-दोष
तर्क में होने वाला कोई दोष, विशेषतः ऐसे तर्क में जो ऊपर से निर्दोष प्रतीत होता है अथवा, कोई भी दोष जो तर्क की सहायक प्रक्रियाओं के किसी नियम के उल्लंघन से पैदा होता है। जैसे : परिभाषा, हेत्वानुमान इत्यादि में आने वाला दोष।
Fallacy Extra Dictionem
शब्देतर दोष
अरस्तू के वर्गीकरण के अनुसार, वह दोष जो युक्ति में भाषा या शब्दों की अनेकार्थकता से नहीं आता। जैसे : अव्याप्त हेतु-दोष।
Fallacy In Dictione
शैली-दोष
अरस्तू के वर्गीकरण के अनुसार, वह जो युक्ति में भाषा या शब्दों की अनेकार्थकता के कारण उत्पन्न होता है। जैसे : पदाघात-दोष (fallacy of accent) या द्वयार्थक-हेतु दोष (fallacy of ambiguous middle)।
Fallacy Of Absolute Priority
निरपेक्ष-प्राथमिकता दोष
वह मिथ्या धारणा कि प्रत्येक घटना-क्रम में पूर्ववर्ती-परवर्ती का संबंध निरपेक्ष है, अर्थात् जो पूर्ववर्ती है वह परवर्ती नहीं हो सकता। जैसे : यदि अज्ञान गरीबी का पूर्ववर्ती है तो गरीबी अज्ञान का पूर्ववर्ती नहीं हो सकती।