बाह्य जगत्
आत्मा से स्वतन्त्र जिन वस्तुओं का प्रत्यक्ष होता है और जिनका प्रत्यक्ष हो सकता है उन सभी वस्तुओं की समष्टि।
Extra-Logical Fallacies
तर्केतर दोष
वे दोष जो तार्किक नियमों के उल्लंघन से नहीं बल्कि अनुचित अभिगृहीतों और असंबद्ध निष्कर्ष के कारण युक्ति में उत्पन्न होते हैं। जैसे ; अर्थान्तर सिद्धि दोष (ignoratio elenchi) के अन्तर्गत उल्लिखित दोष।
Extraspective Situation
परेक्षणात्मक स्थिति
ब्रॉड (Broad) के अनुसार, वह परिस्थिति जिसमें हम अन्य मनों और उनकी अवस्थाओं से साक्षात् संपर्क रखे होते हैं।
Extrinsic Values
बाह्य मूल्य, परतः मूल्य
1. वह मूल्य जो स्वतः साध्य न होकर किसी अन्य साध्य के साधन के रूप में प्रयुक्त होते हैं।
2. वे वस्तुएँ जो कि स्वयं मूल्यवान् नहीं होती बल्कि किसी शुभ उदेश्य की प्राप्ति के हेतु मूल्य रखती हैं।
Extrojection
बहिःक्षेपण
मन के द्वारा अपने अंदर अनुभूत होने वाले ऐंद्रिय गुणों और भावात्मक अवस्थाओं का बाह्यीकरण।
Fact
तथ्य
वह जो वस्तुतः है, अस्तित्ववान् है, या घटित हुआ या होता है।
Facticity
तथ्यात्मकता
जर्मन अस्तित्ववादी विचारक मार्टिन हाइडेगर (Martin Heidegger) के अनुसार, वह स्थिति जिसमें व्यक्ति स्वयं को अकेला नहीं बल्कि एक दुनिया में पाता है जो पहले से ही मौजूद है और जिसे उसने नहीं बनाया है और जिसमें उसका होना उसकी इच्छा-अनिच्छा पर निर्भर नहीं है।
Factitious Correlation
कृत्रिम सहसंबंध
ऐसा सहसंबंध जिसका आधार स्वाभाविक या वस्तुनिष्ठ न हो।
जैसे : किसी भी भाषा में पाए जाने वाले नामों और वस्तुओं का सहसंबंध।
Factual Content
तथ्यात्मक अन्तर्वस्तु
समकालीन दार्शनिकों के अनुसार ऐसी प्रतिज्ञप्तियाँ जो न तो विश्लेषणात्मक हैं और न स्वतोव्याघाती अपितु जो इन्द्रियों द्वारा सत्यापित की जा सकती हैं।
Factual Correlation
तथ्यात्मक सहसंबंध
कृत्रिम (Factitious) सहसंबंध से भिन्न वह सहसंबंध जिसका आधार वास्तविक या वस्तुनिष्ठ होता है।