logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Special boiling point spirit
विशिष्ट क्वथांक स्पिरिट: प्रभाजी आसवन से प्राप्त वांछित गुणधर्मों युक्त एक विलायक। इस प्रकार के आसुत अपरिष्कृत ऋजृ-धाव नैफ्था से बनाये जाते हैं।

Specific gravity
विशिष्ट गुरुत्व: दो पदार्थों के समान आयतन के भारों का अनुपात जिसमें से एक पदार्थ मानक रूप में लिया गया हो। द्रवों के लिए जल और गैसों के लिए वायु प्रायः मानक रूप में प्रयोग किये जाते हैं।

Specific heat (specific heat capacity)
विशिष्ट ऊष्मा: पदार्थ का इकाई ताप बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा।

Specific heat capacity
विशिष्ट ऊष्मा धारिता: देखिए--specific heat

Spindle oil
स्पिंडल तेल: एक अतिपरिष्कृत निम्न श्यानता का स्नेहक तेल जो उच्च गतिवाली मशीनों, जैसे कपड़ा मशीन, के स्नेहन के लिए प्रयुक्त होता है।

Spinner-survey
स्पिनर-सर्वेक्षण: वह स्थल या बिन्दु दर्शाने वाली प्रक्रिया जिससे होकर तरल, कूप छिद्र से खोखले और सरंघ्र शैल-समूह में चला जाता है।

Splash lubricating system
आस्फाल स्नेहक तंत्र: एक तंत्र जिसमें संयोजी छड़ बेयरिंग तेल की द्रोणी में डूबी रहती है। सिलिंडर और पिस्टन संयोजी-छड़ बेयरिंग द्वारा छलके तेल से स्नेहित होते हैं।

Splitter
विपाटक: एक प्रभाजक टावर जो प्रभरण को शीर्ष धारा और तल-धारा में विभाजित करता है।

Spray oil
फुहार तेल: स्नेहक तेलों के समान कम श्यानता वाला एक पेट्रोलियम उत्पाद। इसका प्रयोग पेड़ों आदि को क्षति पहुंचाने वाले कीट तथा पतंगों को मारने के लिए किया जाता है।

Spread
कर्मी समूह: पाइपलाइन निर्माण से संबद्ध सभी कार्यों को सम्पन्न करने वाला संगठित कर्मी दल।


logo