logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Grasshopper
टिड्डा
ऑर्थोप्टेरा गण का पादपभोजी कीट। उछलने-कूदने वाली टांगें, कर्तन-चर्वण मुखांग तथा नरों में सामान्यतः घर्षण ध्वनि-अंगों का पाया जाना इनके प्रमुख लक्षण हैं।

Gravid
अंडपूर्ण
ऐसी मादा अथवा देहखंड जिसमें अंडे भरे होते हैं।

Gregarious parasite
यूथी परजीवी
वह परजीवी, जो एक परपोषी पर आक्रमण कर कई पीढ़यों का परिवर्धन करता है। यह अंतः परजीवी अथवा बाह्य परजीवी हो सकता है।

Gregarious
यूथी
अपने जैसे अन्य प्राणियों के साथ झुंड में रहने वाला।

Grey matter
धूसर द्रव्य
केंद्रीय तंत्रिका तंत्र का भूरे रंग का ऊतक, जिससे प्रमस्तिष्क का बाहरी और मेरुरज्जू का भीतरी भाग बनता है। इसमें तंत्रिका कोशिकाओं का जमाव होता है।

Growth factor
वृद्धि-कारक
वृद्धि को प्रभावित करने वाला कोई भी आनुवंशिक अथवा बाह्य कारक।

Growth hormone
वृद्धि-हॉर्मोन(सोमेटोट्रोफिन)
हाइपोथैलैमसी हॉर्मोन के प्रति होने वाली अनुक्रिया से ऐडिनो हाइपोफिसिस (अग्र पीयूषी ग्रंथि) द्वारा उत्पन्न् एक प्रोटीनी हॉर्मोन। यह हॉर्मोन वृद्धि को बढ़ावा देने वाले उपापचयी पथों को प्रोत्साहित करता है और वयस्क अवस्था से पूर्व होने वाली लंबी अस्थियों की लंबाई को बढ़ाता है। इस हॉर्मोन की कमी से वामनता होती है और अत्यधिक स्राव से अतिकायता।

Growth
वृद्धि
कोशिकाओं की संख्या बढ़ने के फलस्वरुप ऊतक या अंग का बढ़ना।

Gubernaculum
प्रनिदेशक
नर में खाँचेदार क्यूटिकलीकृत प्लेट जैसी संरचना, जो कंटिकाओं को जनन-रंध्र की और निर्देशित करती है।

Guinea worm
गिनीकृमि, मनहरुवा
ड्रैकुनकुलस मेडिनेनसिस का सामान्य नाम, जो एक प्राणि-परजीवी सूत्रकृमि है।


logo