समसूत्रण अथवा अर्धसूत्रण का पश्चावस्था में गुणसूत्र का दो सह अर्धसूत्रों में अलग-अलग हो जाना।
Dispersing agent
परिक्षेपक
ऐसा पदार्थ जिसके द्वारा कणों के बीच संसंजी (cohesive) आकर्षक कम हो जाता है। इसके लिए क्लेदनीय चूर्ण (wettable powder) बनाते समय प्रकीर्णन और निलंबी कर्मक मिलाए जाते हैं, ताकि सक्रिय संघटकों का सुगमता से क्लेदन और निलंबन हो सके।
Distal
दूरस्थ
शरीर के किसी अंग या भाग के आधार या मध्य रेखा से दूर वाले भाग या अंग के लिए प्रयुक्त; जैसे बाहु का अंगुलियों वाला सिरा, हृदय से दूर वाला भाग, मस्तिष्क से दूर स्थित तंत्रिकाएं आदि।
Distipharynx
दूरग्रसनी
कुछ कीटों में अधि-ग्रसनी और अधोग्रसनी के मिलने से बनी छोटी नलिका।
Distribution
वितरण
पृथ्वी के विभिन्न क्षेत्रों में अथवा विभिन्न भूवैज्ञानिक युगों में जीव जातियों का फैलाव। पहले को स्थानगत और दूसरे को कालगत वितरण कहते हैं।
Diurnal animal
दिवाचर, दिवा प्राणी
वे प्राणी, जो दिन में ही सक्रिय होते हैं। विप. Nocturnal रात्रिचर।
Diurnal
दिवाचर
दिन में सक्रिय
Divergence
अपसरण
दो संबंधित डी.एन.ए. खंडों के न्यूक्लिओटाइड अनुक्रमों में अथवा दो प्रोटीनों के ऐमीनो अम्ल अनुक्रमों में प्रतिशत अंतर।
Divergent transcription
अपसारी अनुलेखन
किसी मूल केंद्र की दोनों विपरीत दिशाओं में स्थित दो उन्नायकों से अनुलेखन का आरंभ होना, जिससे अनुलेखन दोनों दिशाओं में हो सके।
Diverticulum
अंधवर्ध, डाइवार्टिकुलम
किसी वक्ष या नाल से निकलने वाली नली-जैसी संरचना, जिसका दूरस्थ सिरा बंद होता है। उदा.- कृमिरुप परिशेषिका (वर्मिफॉर्म एपेन्डिक्स)।