logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Motling
कर्बुरण विभिन्न रंगों (सामान्यतः नारंगी या भूरे) के धब्बे या धारियाँ जो मुख्य मृदा मैट्रिक्स के उस रंग के साथ बिखरी होती हैं और जिसकी उत्पत्ति आवर्ती न्यूनीकरण/जलाक्रांत तथा ऑक्सीकरण अवस्थाओं से होती है।

Mound culture
ढेरी विधि स्थानीय आवश्यकतानुसार विभिन्न ऊँचाई (30-50 से.मी) और आकार की मिट्टी की ढेरियाँ बनाना।

Muck
मक, कार्बनी, कर्दम अधिकांशतः अपघटित वह जैविक पदार्थ जिसके पादप अवशेषों को पहचाना नहीं जा सकता। ये खनिज तत्वों से युक्त और प्रायः पीट से भी अधिक गहरे रंग के होते हैं।

Muck soil
मक मृदा मृदा जिसमें 20 से 50 प्रतिशत सुअपघटित पदार्थ होता है तथा खनिज की मात्रा अपेक्षाकृत अधिक होती है। इसका रंग गहरा तथा संचयन अपूर्ण अपवाह की स्थितियों में होता है।

Mulch
मल्च, पलवार ऐसा पदार्थ जो मृदा की सतह के ऊपर मृदा और पौधों की जड़ों को बरसाती बूंदो, मृदा की ढकान, जमाव और वाष्पीकरण आदि के प्रभावों से बचाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

Mulch farming
पलवार कृषि कृषि की वह प्रणाली जिसमें कार्बनिक अवशिष्टों को बिना जोते भू-पृष्ठ पर ही छोड़ दिया जाता है।

Mulch tillage
मल्च कर्षण, पलवार कर्षण मृदा को इस प्रकार तैयार करना जिससे पादप अवशेष एवं अन्य पलवार पदार्थ विशेष रूप से मृदा सतह या उसके पास रह जाएँ।

Mull
मल (ह्यूमस) 1. जैव और खनिज पदार्थों का संमिश्र जो मुख्यतः कृमियों विशेषकर केंचुओं द्वारा बनता है। 2. वह ह्यूमस जिसमें खनिज क्षारकों की मात्रा पर्याप्त होती है।

Munsell soil colour
मुन्सेल मृदावर्ण मृदावर्ण की एक पद्धति जिसमें रंगों के 3 सरल चरों की सापेक्ष डिग्रियों (मात्रा) का विशेष उल्लेख किया जाता है। ये सरल चर निम्नलिखित हैं- वर्णिमा (प्रधान स्पेक्ट्रमी वर्ण); मान (वर्ण का सापेक्ष हल्कापन) तथा क्रोमा (वर्ण की सापेक्ष प्रबलता)।


logo