logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Moisture retentive soil
आर्द्रता धारणशील मृदा वह मृदा जो सीधी मृत्तिका कोलाइड मात्रा पर निर्भर करते हुए जल की उच्च प्रतिशतता धारण करती है। चिकनी मिट्टी में बलुई मिट्टी की अपेक्षाकृत अधिक जल धारण क्षमता होती है।

Moisture stress
आर्द्रता प्रतिबल वह बल जिस पर मृदा द्वारा जल धारण किया जाता है।

Moisture tension
आर्द्रता तनाव वह तुल्य ऋणात्मक दाब जिसके अंतर्गत जल संरंध्र पारगम्य झिल्ली से गुजर कर मृदा में विद्यमान पानी का चल जलीय संतुलन बनाए रखता है।

Molecule
अणु किसी पदार्थ की लघुतम इकाई जो स्वतंत्र रूप से अपने अस्तित्व एवं गुण धर्मों को बनाए रखती है।

Mole drains
मोल अपवाहिका मोल हल द्वारा सतह पर खाई रहित अवमृदा में कृत्रिम बेलनाकर नाली का निर्माण।

Mollic epidedon
मोलेक ऐपिपेडॉन खनिज मृदा का गहरे रंग का अपेक्षाकृत मोटा पृष्ठ संस्तर जिसमें कम से कम 0.6 प्रतिशत जैविक कार्बन होता है। शुष्क स्थिति में यह स्थूल और कठोर नहीं होता। इसकी क्षारक संतृप्ति 50 प्रतिशत से अधिक और 10 प्रतिशत सिट्रिक अम्ल में घुलनशील P2O5 की मात्रा 250 मि. ग्रा./कि.ग्रा. से कम होती है। यह प्रमुखतः द्विसंयोजी धनायनों से संतृप्त रहता है।

Mollisol
मालीसॉल मृदाएँ जिनका पृष्ठ संस्तर अपेक्षाकृत मोटा और काले रंग का तथा जैव पदार्थ से भरपूर होता है।

Mor
मॉर क्षारक न्यूनता वाले ह्यूमस जो अत्यधिक अम्लीय अभिक्रिया दर्शाते हैं।

Moraine
मोरेन, हिमोढ़ मुख्यतः हिमनदीय बर्फ की प्रत्यक्ष क्रिया द्वारा हिमनदाच्छादित क्षेत्र में निर्मित किसी प्रारंभिक स्थलाकृतिक स्वाभिव्यक्ति के साथ अपवाह का संचयन। उदाहरणार्थ भूमि, पार्श्विक प्रतिसारी और छोरीय हिमोड।

Mor raw humus
मॉर अपरिपक्व ह्यूमस खनिज मृदा से भिन्न सामान्यतः ग्रथित अथवा संघनित अथवा दोनों प्रकार के विलगित आंगिक पदार्थ के वन-ह्यूमस की परत का एक प्रकार।


logo