कर्मकांडवाद, कर्मकांडपरता
कर्मकांड के द्वारा आध्यात्मिक लक्ष्य की प्राप्ति में विश्वास, कर्मकांड में अत्यधिक निष्ठा।
Cesare
सिजारे
न्याय-वाक्य की वह द्वितीय आकृति जिसका साध्य-आधारवाक्य निषेधक (E), पक्ष-आकारवाक्य सर्वव्यापी विधायक (A) और निष्कर्ष सर्वव्यापी निषेधक (E) होता है।
उदाहरण : कोई भी गाय पक्षी नहीं है; - E
सभी कौवे पक्षी हैं; - A
∴ कोई भी कौवा गाय नहीं है। - E
Chain Argument
श्रृंखला-युक्ति
युक्तियों की एक श्रृंखला जिसमें पूर्ववर्ती युक्ति का निष्कर्ष अनुवर्ती युक्ति में एक आधारवाक्य बन जाता है।
Chain Implication
श्रृंखला-आपादन
हेतुफलात्मक प्रतिज्ञप्तियों की ऐसी श्रृंखला जिसमें पहली का फल अगली में हेतु बन जाता है और इस प्रकार अंत में एक निष्कर्ष प्राप्त हो जाता है।
जैसे : यदि क तो ख ; A כ B
यदि ख तो ग; B כ C
यदि ग तो घ; C כ D
∴ यदि क तो घ ∴ A כ D
Chance
संयोग, काकतालीय, यदृच्छा
वह अप्रत्याशित घटना जिसका पूर्ववर्ती घटनाओं से कारणात्मक संबंध ज्ञात न हो।
Chance Coincidence
यदृच्छा-संपात
उन दो घटनाओं का जिनमें कारण-कार्य का संबंध न हो, अप्रत्याशित रूप से परस्पर एक साथ घटित हो जाना।
Chance Variation
यदृच्छा-विभेद, सांयोगिक परिवर्तन
विकास-सिद्धांत के अनुसार, जीव-जातियों की विशेषताओं में संयोगवश होने वाला परिवर्तन जो कि समायोजन में उपयोगी सिद्ध होने पर स्थायी बन सकता है। यह डार्विन का मत है।
Character
चरित्र
आदतों के संघात को चरित्र कहा जाता है।
Character Complex
लक्षण-ग्रंथि
अमरीकी समीक्षात्मक यथार्थवादियों द्वारा इंद्रिय-प्रदत्त (sense data) के लिए प्रयुक्त शब्द।
Characteristica Universalis
सार्वलोकिक भाषा
लाइब्नित्ज़ (Leibnitz) द्वारा ज्ञान को सूत्रबद्ध करने के लिए एक 'सर्वव्यापी भाषा' के निर्माण से संबंधित योजना को दिया गया नाम, जिसमें ऐसे प्रतीक या चिह्न होते हैं जो सरल तथा सरल तथा जटिल प्रत्ययों को व्यक्त करके समस्त ज्ञान को सबके लिए बोधगम्य बना देते हैं।