मिली तुल्यांक
ऑयन या यौगिक के तुल्यांक हजारवाँ अंश।
Mineralization
खनिजन
सूक्ष्मजीवी अपघटन के परिणामस्वरूप किसी तत्व का कार्बनिक रूप (अगतिशील) से अकार्बनिक अवस्था में रूपांतरण खनिजन कहलाता है।
Mineral soil
खनिज मृदा
वह मृदा जिसकी रचना मुख्यतः खनिज सामग्री से होती है।
Minimum tillage
न्यूनतम कर्षण
फसल उत्पादन हेतु खेत तैयार करने के लिए भूमि का कम से कम कर्षण।
Mixed fertilizers
मिश्रित उर्वरक
परस्पर मिश्रित दो या दो से अधिक उर्वरक। ये सूखे चूर्ण, दानों, टिक्कियों, ढेर संमिश्रों अथवा द्रव रूप में हो सकते हैं।
Mixed red and black soil
मिश्र लाल और काली मृदा
सामान्य गठन युक्त कार्बोनेट रहित विभिन्न गहराई वाली कम नाइट्रोजन, फॉसफेट, जैव पदार्थ तथा चूना युक्त मध्यम उर्वर बलुई दुमट मृदाएँ।
Moderately coarse texture
साधारण स्थूल गठन
मोटे कणों की प्रचुरता से निर्मित गठन। मृदा के गठनात्मक वर्गीकरण में अतिसूक्ष्म रेतीली मिट्टी को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की बलुई मृदा का समावेश करता है।
Moisture content soil
नमी की मात्रा
मृदा में विद्यमान जल की मात्रा। इसे आमतौर पर अवन शुष्क आधार पर भार के प्रतिशत में दर्शाया जाता है।
Moisture release curve
आर्द्रता-मोचन वक्र
मृदा जल धारिता तथा म्लानि बिंदु परास के बीच मृदा-नमी तनाव एवं मृदा नमी के अंश का परस्पर कार्यात्मक संबंध।