इनते अंतर्गत ऐसे उपाय सम्मिलित होते हैं जो गर्भाधान को प्रभावित कर जनसंख्या की वृद्धि को रोकते हैं जैसे, संयम, संभोग स्थगन, बड़ी आयु में विवाह करना, गर्भ निरोध के उपाय आदि।
Primal programming
आद्य प्रोग्रामन
तुल∘ दे∘ (Linear programming)
Primary sterility
प्राथमिक बंध्यता
ऐसी स्त्रियाँ जो कभी गर्भवती न हुई हों 'प्राथमिक बंध्यता' की कोटि में आती हैं।
अनुमानतः इनकी संख्या कुल जनसंख्या के तीन प्रतिशत से साढ़े चार प्रतिशत तक आँकी गई है।
Principal minor
मुख्य उपसारणिक
किसी आव्यूह A32 में तीसरी पंक्ति और दूसरे स्तंभ को छोड़कर कलित किया गया उपसारणिक।
यदि सभी मुख्य उपसारणिक घनात्मक हों तो आव्यूह को घनात्मक निश्चित समघात (positive definite form) वाला कहा जाता है।
तुल∘ दे∘ minor तथा determinant
Probability
प्रायिकता
प्रायिकता से अभिप्राय उस संभावना से है जिसके अनुसार कोई प्रतिचयन किया जाता हैं।
यदि एक घटना m प्रकार से सफल हो सकती है और n प्रकार से (घटित होने में) असफल रहती है, जबकि ये सब प्रकार से समप्रायिक एवं परस्पर अपवर्जी हों, तब उस घटना की प्रायिकता m/(m+n) होगी।
Process analysis
प्रक्रम विश्लेषण
प्रक्रम विश्लेषण सांख्यिकीय सिद्धांत का वह भाग है जिसमें विश्लेषण की विधि गणितीय होती है।
अर्थमिति के प्रसंग में आर्थिक संकल्पनाओं का वर्गीकरण और परिभाषाएं तथा गणितीय मॉडलों को मान्यताएं सामान्य आर्थिक सिद्धांत से ली जाती हैं तथा स्थैतिक आर्थिक संबंधों का समय सापेक्षी विश्लेषण गणितीय मॉडलों की सहायता से किया जाता है।
Production function
उत्पादन फलन
उत्पादन फलन द्वारा निर्गत के परिमाण का पता लगाया जाता है। इसका सूत्र निम्न प्रकार है:— (FORMULA)
Progressive economy
प्रगतिशील अर्थव्यवस्था
यह आर्थिक गतिकी में अर्थव्यवस्था की ऐसी आरंभिक स्थिति है जिसके अंतर्गत निवेश अथवा संचय का बहुत ऊँचा स्तर होता है और कुल उत्पादन तथा वेतन निरंतर बढ़ते रहते हैं तथा जिनमें जनसंख्या में भी बढ़ने की प्रवृत्ति होती है।
इसके विपरीत जब आबादी अधिक बढ़ जाती है और भूमि कि मात्रा स्थिर होने के कारण उस पर ह्रासमान औसत प्रतिफल का नियम लागू होता है और इन दोनों कारणों से वेतन घटने लगते हैं और निवेश के प्राप्त लाभ की मात्रा कम हो जाती है तब अर्थव्यवस्था में ठहराव या गतिरोध (Stagnation) की स्थिति पैदा हो जाती है।
Pull factors (migration)
अपकर्षक कारक (प्रवसन)
अंतर प्रवसन के संदर्भ में ऐसे कारक, जो व्यक्तियों को किसी क्षेत्र या देश से बाहर जाने से रोकते हैं जैसे नौकरी के ज्यादा व श्रेष्ठ अवसर, आमदनी बढ़ने के अवसर, वांछित विशिष्ट शिक्षा व प्रतिक्षण के अवसर, अनुकूल जलवायु व आवास संबंधी सुविधाएं आदि।
तुल∘ दे∘ migration व Push factors
Purposive sample
सोद्देश्य प्रतिदर्श
ऐसा प्रतिदर्श जिसमें इकाइयों का चुनाव किसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर किया जाए। इस प्रकार के प्रतिदर्श में व्यक्तिगत रूचि के कारण अभिनति उत्पन्न हो सकती है।