कायांतरी शैल
ऊष्मा तथा दाब के प्रभाव से पूर्ववर्ती शैलों से निर्मित या पृथ्वी के अंदर सम्पन्न होने वाली अन्य भूगर्भीय प्रक्रियाओं द्वारा उत्पन्न शैल।
Methane
मिथेन
सामान्यतः अवायवीय दशाओं में उत्पन्न गंधहीन और रंगहीन गैस जो ऊपरी वातावरण में मिलने पर सार्वत्रिक ऊष्मा बढ़ाने में सहायता करती है।
Mica
अभ्रक
2:1 के स्तर से संरचित ऐल्युमिनासिलिकेट खनिज ग्रुप जिसमें उच्चस्तरीय आवेश होता है और जिसकी पूर्ति सामान्यतः पोटासियम द्वारा की जाती है। इसमें मुख्य श्वेत अभ्रक, काला अभ्रक तथा फ्लोरोपाइट साम्मिलित होते हैं।
Microclimate
सूक्ष्मजलवायु
कृषि क्रियाओं अथवा ऊँचाई के कारण सामान्य जलवायु अवस्थाओं में हुए परिवर्तन के कारण उत्पन्न एक लघु क्षेत्रीय जलवायु अवस्था।
Microfauna
सूक्ष्म प्राणिजात
वे लघु प्राणी जिन्हें केवल सूक्ष्मदर्शी द्वारा देखा जा सकता है। इनमें प्रोटोजोआ, कुछ सूत्रकृमि आदि सम्मलित हैं।
Microflora
सूक्ष्म वनस्पतिजात
वे लघु पादप जिन्हें केवल सूक्ष्मदर्शी द्वारा ही देखा जा सकता है। इनमें शैवाल, कवक, जीवाणु आदि शामिल हैं।
Micronutrient
सूक्ष्मपोषक तत्व
पादप बढ़वार के लिए अत्यंत आवश्यक पोषक तत्व जिनकी आवश्यकता बहुत अल्प मात्रा में होती है। यथा जिंक, कॉपर, मैग्नीज, लौह आदि।
Microorganism
सूक्ष्मजीव
वे सूक्ष्म वनस्पतिजात तथा सूक्ष्म-प्राणिजात जिन्हें केवल सूक्ष्मदर्शी से ही देखा जा सकता है।
Microrelief
सूक्ष्म उच्चावच
टीले, स्वेल या गर्तों समेत स्थलाकृति में हुए लघु पैमाने के स्थानीय अंतर। इनका व्यास केवल कुछ ही फुट का होता है और उठान के अंतर 6 फुट तक होते हैं।
Middle breaking
मध्य कूड़ बनाना
पादपों की दो पंक्तियों के बीचो-बीच कूड बनाने के लिए मेडकारी हल का उपयोग।