आभासी वर्ण प्रतिबिम्ब
वह विशेष फिल्म जो अवरक्त विकिरण (जो अदृश्य होती है) को अंकित करती है। दृश्य वर्ण स्पेक्ट्रम के आर-पार घूमते हैं ताकि लाल प्रकाश किरणों को हरा तथा हरे प्रकाश को नीला अंकित किया जा सके। आभासी वर्ण फिल्म का प्रयोग उपग्रह प्रतिबिम्ब के लिए किया जा सकता है तथा यह विभिन्न प्रकार की वनस्पति और फसलों का अंतर बताने के लिए अत्यंत उपयोगी है क्योंकि जीवित वनस्पति में पर्णहरित होता है जिससे जबरदस्त अवरक्त विकिरण परावर्तित होता है।
Family
कुल
प्रायः पौधों के विकास के लिए महत्वपूर्ण भौतिक और खनिजीय गुणों के आधार पर मृदा कुलों का निर्धारण किया जाता है।
Fast neutrons (nuclear)
द्रुत न्यूट्रॉन (नाभिक)
वे न्यूट्रॉन जिनमें लगभग 0.1 मि. इ. वोल्ट से अधिक ऊर्जा होती है।
Fermentation
किण्वन
सूक्ष्म जीवों द्वारा जटिल कार्बनिक यौगिकों का सरल यौगिकों के रूप में परिवर्तन।
Ferralitisation
फेरालाइटीकरण
मृदा के बी संस्तर में लौह एल्युमिनियम ऑक्साइडों का अत्यधिक मात्रा में संचित होना। यह प्रक्रिया मुख्यतः ऊष्णकटिबंधीय मृदाओं में होती है।
Ferrihydrite
फेरीहाइड्राइट
Fe5HO84H2O एक असित रक्ताभ भूरा तथा अल्पक्रिस्टलीय लौह ऑक्साइड खनिज जो क्लेदित मृदाओं में पाया जाता है।
Ferro-magnesian
लौह मैग्नीशियमी
क. (खनिजिकी में) लोहा तथा मैग्नीशियम से युक्त खनिजों के लिए प्रयुक्त एक शब्द।
ख. (शैलिकी में) उन शैलों के लिए प्रयुक्त एक शब्द जिनमें लोहा तथा मैग्नीशियम से युक्त खनिजों की बहुलता होती है।
Ferruginous soil
लौहमय मृदा
वह मृदा जिसमें लौह खनिज विशेषतः लाल या लाल छाया अथवा पीले और भूरे रंग के लाइमोनाइट तथा हेमाटाइट अत्यधिक मात्रा में पाए जाते हैं।
Fertility (soil)
उर्वरता (मृदा)
किसी मृदा की वह क्षमता जिसके आधार पर सभी आवश्यक पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा और संतुलित रूप में पौधों को सरलतापूर्वक उपलब्ध हो सके।
Fertilizer
उर्वरक
सघन मात्रा में पादप पोषक तत्व प्रदान करने वाले पदार्थ जिनका निर्माण भौतिक तथा रासायनिक प्रौद्योगिक-प्रक्रियाओं द्वारा किया जाता है।