वायूढ़ मृदा
वायु क्रिया द्वारा एकत्रित मृदा पदार्थ।
Epipedon
ऐपिपेडॉन
एक निदानी पृष्ठ संस्तर जो जैविक पदार्थ या ऊपरी अवक्षाली संस्तरों अथवा दोनों प्रभाव से काले रंग का हो जाता है।
Equivalent basicity
तुल्यमानी क्षारकता
कैल्सियम कार्बोनेट (CaCo3) के भार के अनुसार भागों की वह संख्या जो उर्वरक के भार के अनुसार 100 भागों की अम्ल निष्प्रभावन क्षमता के संगत होती है।
Erosibility
अपरदनीयता
अपरदन के प्रति किसी मृदा में प्रतिरोध का अभाव।
Erosion
अपरदन
1. प्राकृतिक कारकों द्वारा भू-पर्पटी के पदार्थों का घिसना और उनका अपनयन। इसके अंतर्गत सामान्यतः अपक्षयण, संक्षरण, संक्षारण एवं परिवहन आदि प्रक्रम सम्मिलित किए जाते हैं। जिन कारकों से घिसने की क्रिया प्रतिफलित होती है उनमें प्रवाही जल, लहरें, गतिमान बर्फ और वायु घाराएँ मुख्य हैं।
2. प्रवाही जल, वायु या बर्फ द्वारा भू-पृष्ठ का क्षरण।
Erosion resistant crop
अपरदन रोधी फसल
मृदा अपरदन रोकने वाले सघन पर्ण एवं मूल (जड़) वाली फसलें। ऐसी फसलें जो अपने सघन पर्ण मूल के कारण मृदा का अपरदन रोकती हैं।
Erosivity
अपरदनकारिता
मृदा क्षरण करने में वर्षा की क्षमता।
Esker
एस्कर, हिमनद मृदकटक
बजरीमय अथवा बलुई हिमनदीय सामग्री का संकीर्ण कटक जो पश्चगामी हिमनद में बर्फीली घाटी अथवा सुरंग में धारा द्वारा निक्षेपित किया जाता है।
Essential elements
आवश्यक तत्व
पादपों को मृदा तथा वायु से प्राप्त होने वाले आवश्यक पोषक तत्व जिनके अभाव में पौधे का जीवन-चक्र पूरा नहीं हो पाता।
Eutrophic
सुपोषणी
1. पोषक तत्वों की अभीष्टतम मात्राओं से युक्त मृदा विलयन या जल का घोल।
2. मृदा का ऐसा विलय जिसमें अभीष्टतम मात्रा में पोषक तत्व विद्यमान हो।
3. पोषकों की ऐसी सांद्रता जो पौधों या प्राणियों की वृद्धि के लिए इष्टतम या लगभग इष्टतम हो।