logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Eluvial
1. अनूढ़ 2. अवक्षाली 1. अनूढक से संबंधित या उससे बना हुआ। 2. अवक्षालन अथवा अवक्षालित पदार्थों या क्षेत्रों (यथा- मृदाओं या मृदा-संस्तरों) से संबंधित।

Eluvial
अवक्षाली वह मृदा जिसके संस्तर पदार्थ अवक्षालन प्रक्रिया के माध्यम से अलग हो जाते हैं।

Eluvial horizon
अवक्षाली संस्तर वह संस्तर जहाँ से विलय या निलम्बन के रूप में पदार्थ को हटा दिया गया हो। सामान्यतः इसे 'E' कहा जाता है।

Eluviation
अवक्षालन 1. वाष्पन की अपेक्षा वर्षा अधिक होने के दौरान जल की अधोमुखी या पार्श्‍वीय गति द्वारा मृदा के भीतर ही भीतर विलीन या निलंबित मृदा-पदार्थ का परिवहन। 2. वर्षा की मात्रा वाष्पन से अधिक होने की स्थिति में अंतः स्रावी जल द्वारा विलय या निलंबन के संस्तर से मृदा संघटकों को हटाए जाने की प्रक्रिया।

Emulsifiable concentrate
पायसीकरणीय सांद्र आविषाक्‍तों के विलय से कार्बनिक विलायक में पायसीकारकों द्वारा प्रस्तुत उत्पादन।

Emulsion
पायस मुख्यतः जल या पीड़कनाशी में तैल पदार्थों अथवा कभी-कभी तैल में सूक्ष्म जल-कणों का परिक्षेपण।

Endodynamorphic soils
अधस्थ प्रभावित मृदाएँ जनक पदार्थ से प्रभावित गुण-धर्म वाली मृदाएँ।

Enrichment (soil)
मृदा समृद्धीकरण पोषक तत्वों को मिलाकर मृदा की उर्वरता को बढ़ाना।

Entisol
एन्टीसोल अल्पविकसित (ए-सी) संस्तर मृदा जिसमें आक्रिक (ochric) एपीपेडॉन को छोड़कर नैदानिक संस्तर नहीं होता। यू.एस. मृदा वर्गीकरण प्रणाली के 11 मृदा वर्गों में से एक।

Eolian (aeolian)
वायूढ़, वायुकृत वायु द्वारा निक्षेपित अथवा उसकी अपरदन क्रिया से संबंधित। इस विशेषण का प्रयोग उन निक्षेपों के लिए किया जाता है जिनके घटक वायु द्वारा वाहित होकर निक्षेपित होते हैं।


logo