logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Maximum water holding capacity
अधिकतम जलधारण क्षमता संतृप्त अवस्था में मृदा द्वारा जल धारण करने की क्षमता।

Mechanical analysis
प्रमापी विश्लेषण मृदा कणों के सापेक्ष वितरण का निर्धारण।

Mechanical farming
यांत्रिक कृषि कृषि जिसमें यंत्रों का प्रयोग बहुलता से होता है।

Mechanical impedance
यांत्रिक प्रतिबाधा पादप मूल के फैलाव अथवा कर्षण उपकरण संचालन में मृदा द्वारा उपस्थित यांत्रिक गतिरोध।

Mechanical stability
यांत्रिक स्थायित्व यांत्रिक शक्ति द्वारा मृदा का आकार बदलने अथवा मृदा तोड़ने के समय मृदा की अवरोधता।

Mechanical strength
यांत्रिक शक्ति मृदा विरूपण अथवा पृथक्करण से उत्पन्न यांत्रिक अवरोध।

Medium texture
मध्यम गठन बारीक और मोटे गठन के मध्य का मृदा गठन जिसमें बारीक बलुई दुमट, दुमट, गाढ़ी दुमट और गाद सम्मिलित है।

Mellow soil
नरम मृदा वह मृदा जिसमें कर्षण क्रिया और जड़ों का प्रवेश सुगम हो।

Mesic
मेसिक मृदा ताप-प्रवृत्ति जिसमें वार्षिक ताप का औसत 8 सें.ग्रे. या अधिक और ताप का परास 5 से 15 सें.ग्रे. होता है।

Meso-pores
मध्य रंध्र 30 से 100 माइक्रॉन तक व्यास वाले मृदा रंध्र जो केशिका जल और पोषक तत्वों के संचालन में सहायता करते हैं।


logo