logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Shiksha Paribhasha Kosh Part-1 (English-Hindi)

academic year
शैक्षिक वर्ष
शैक्षिक संस्थाओं मे किसी विशेष तिथि से आरम्भ होने वाला पूरा वर्ष जो बहुधा कैलेंडर वर्ष से भिन्न होता है।

academy
1. विद्वत्परिषद 2. अकादमी
1. विद्वानों की संगठित संस्था। 2. वह संस्था जिसकी स्थापना कला, साहित्य या विज्ञान के प्रोत्साहन और प्रगति के लिए की गई हो। 3. शिक्षण/प्रशिक्षण की उच्चस्तरीय संस्था।

accelerated child
त्वरित बालक
अपनी आयु स्तर के अन्य छात्रों से पहले अगली कक्षा में पहुँचने वाला छात्र।

acceleration
त्वरण
वृद्धि और विकास की सामान्य से अधिक गति।

accessibility
अभिगम्यता
सरलता से पहुँच पाने का गुण। वह स्कूल अभिगम्य होता है जिस तक पहुंचने के लिए सड़कें, बसें अथवा परिवहन के अन्य साधन उपलब्ध हों; इसी प्रकार वह अध्यापक अथवा प्रधान अध्यापक जिसके पास जाने और जिससे बात करने में छात्रों को कोई हिचकिचाहट नहीं होती, अभिगम्य कहलाता है।

accomodation
समंजन
इस शब्द का प्रयोग दो अथों में होता है :-1. कार्य निष्पादन के संदर्भ में व्यक्ति का पर्यावरण के साथ समायोजन; 2. सामाजिक परिस्थिति में व्यक्ति के व्यवहारगत परिवर्तन और विशेष भौतिक उद्दीपनों में इन्द्रियों द्वारा किए गए समायोजन।

accomplishment age (AA)
निष्पत्ति आयु (नि. आ.)
उपलब्धि का वह विशेष स्तर जिस पर समान आयु वर्ग के व्यक्ति सामान्यतया पहुंचने में असमर्थ होते हैं। इसको आयु तुल्यांकों के रूप में व्यक्त किया जाता है।

achievement
उपलब्धि
कुशलतापेक्षी क्षेत्र या ज्ञान के किसी क्षेत्र में प्राप्त दक्षता का स्तर। इसे साधारणतः विद्यालय परीक्षा द्वारा प्राप्तांकों में व्यक्त किया जाता है।

achievement motivation
उपलब्धि अभिप्रेरण
व्यक्ति के कार्यों की श्रेष्ठता का मूल्य कतिपय मानकों के संबंध में निश्चित करने का और उसकी उत्कृष्ट आकांक्षा, प्रयत्न और अध्यवसाय का महत्वपूर्ण निर्धारक उपलब्धि अभिप्रेरण है।

achievement quotient
उपलब्धि-लब्धि
किसी व्यक्ति के वास्तविक निष्पत्ति स्तर और उसकी उपलब्धि क्षमता के बीच संबंध का सूचक; यह उपलब्धि आयु को मानसिक आयु से विभक्त कर, परिणाम को 100 से गुणा करके निकाला जाता है। कुछ लोग मानसिक आयु के स्थान पर वास्तविक आयु का प्रयोग करते हैं।


logo