शैशवावस्था की समाप्ति से लेकर किशोरावस्था के आरम्भ तक दी जाने वाली सामान्य शिक्षा।
child guidance
बाल निर्देशन, बाल मार्गदर्शन
अ- बालक के व्यक्तित्व-विकास से संबंधित समस्याओं का अध्ययन करना और उचित मार्ग निर्देशन करना।
आ- अपसमायोजित बालक को दी जाने वाली नैदानिक सहायता।
child guidance clinic
बाल निर्देशन निदानशाला, बाल मार्गदर्शन निदानशाला, बाल मार्गदर्शन क्लिनिक
वह संस्था जहां चिकित्सा-शास्त्र तथा मनोविज्ञान के आधुनिक अन्वेषणों की सहायता से बालकों की शारीरिक, विकासात्मक तथा व्यवहार-संबंधी विकृतियों का निदान और उपचार किया जाता है।
choice status index
वरण प्रस्थिति सूचकांक
कई व्यक्तियों द्वारा किए गए चुनाव के आधार पर तैयार किया गया सूचकांक।
choral reading
समवेत पठन, सस्वर पठन
छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया पठन जिसमें शब्दोच्चारण, भावभंगिमा, उपयुक्त भावाभिव्यक्ति का समन्वित प्रभाव हो।
circuit teacher
परिगामी अध्यापक
अ- अध्यापक जो दो या अधिक विद्यालयों के छात्रों को अलग-अलग समय पढ़ाता हो। ये अध्यापक विशेषकर, संगीत, कला, कृषि आदि विषयों के लिए नियुक्त किए जाते हैं क्योंकि कभी-कभी किसी एक विद्यालय को पूरे समय के लिए इन विषयों के अध्यापक की आवश्यकता नहीं होती।
आ- राज्य द्वारा नियुक्त संगीत, कला, कृषि आदि विषयों का निर्देशक जो एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में अथवा घर-घर जाकर विकलांग बच्चों को पढ़ना सिखाता हो और आवश्यक सामग्री साथ ले जाता हो।
class
क्लास, कक्षा, वर्ग, श्रेणी
1- नियमित रुप से नियत समय पर एक अध्यापक विशेष के पास पढ़ने वाला छात्र समूह।
2- स्तर के आधार पर शिक्षार्थिओं का वर्ग।
class grouping
कक्षा समूहन
एक ही कक्षा के छात्रों को शिक्षणात्मक प्रयोजनों के लिए रुचि या योग्यता के आधार पर दो या अधिक समूहों में वर्गीकृत करने की पद्धति।
class interval
वर्ग अंतराल
सांख्यिकीय विश्लेषण के संदर्भ में दत्त सामग्री के सारणीकरण में प्रयुक्त प्राप्ताँकों का समूह। प्राप्ताँकों के परास को सुविधाजनक वर्गो में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक वर्ग की उच्चतम और निम्नतम सीमाओं के बीच की दूरी बराबर होती है और इस दूरी को वर्ग अन्तराल का माप कहते हैं।
class log
कक्षा दैनिकी
कक्षा में रखी जाने वाली दैनिकी जिसमें छात्रों के दैनिक क्रिया-कलापों का विवरण रहता हो।