logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Concrete
मूर्त सामान्य और अमूर्त के विपरीत अर्थ का द्योतक विशेषण शब्द। उदाहरण के लिए - समकोण त्रिभुज अथवा कोई भी विशिष्ट रंग जैसे 'हरा'।

Concrete Term
मूर्त पद तर्कशास्त्र में, वस्तु का बोधक पद, जैसे `मनुष्य`।

Concrete Universal
मूर्त सामान्य पाश्चात्य दर्शन में एक अवधारण, जिसके अनुसार संसार की सभी वस्तुएँ सामान्य एवं विशेष दोनों का समुत्तय हैं। इसी प्रकार परम तत्त्व वह 'महा सामान्य' है जो संसार के सभी विशेषों को सामंजस्य रूप में अपने भीतर समाहित करता है। (हेगेल, ब्रैडले आदि)

Concretism
मूर्तवाद पौलैंड के दार्शनिक कोटारबिन्सकी (Kotarbinski) का मत कि केवल मूर्त वस्तुएँ ही अस्तित्त्ववान हैं तथा अमूर्त वस्तुएँ द्रव्य रूप में अस्तित्त्ववान न होकर केवल गुण रूप में ही विद्यमान हो सकती हैं। प्लेटों के विपरीत एरिस्टॉटल का यही मत था।

Concretum
मूर्त कोई वस्तु जो मूर्त हो, विशेष हो तथा अनुभवगम्य हो। abstractum का विपरीतार्थक संज्ञाशब्द।

Concurrence
देवसम्मति, सहघटन 1. दो घटनाओं का एक साथ घटित होना। 2. आँगस्टाइन के दर्शन में ईश्वर की कृपा के बिना पाप-कर्म से मुक्ति संभव नहीं है। यहाँ ईश्वर की कृपा एवं पाप-कर्म से मुक्ति इन दोनों पदों को सहघटन के रूप में प्रयोग किया गया है। 3. ईश्वर (मुख्य कारण) और मनुष्य (गौण कारण) का एक साथ मिलकर कार्य करना।

Condition
उपाधि तर्कशास्त्र में कोई भी तत्व जिसका कार्य के उत्पादन में सहयोग होता है, कारण (अर्थात् कार्य का अनिवार्य, अव्यवहित पूर्ववर्ती) का एक आवश्यक घटक।

Conditional Immortality
सोपाधिक अमरता ईसाई धर्म की एक अवधारणा जिसके अनुसार ईसामसीह के अनुयायियों को ही ईश्वर पुरस्कार के रूप में अमरत्व प्रदान करता है। अतः ईसाई धर्म में शाश्वत अमरता अमान्य है।

Conditional Morality
सोपाधिक नैतिकता वे नैतिक नियम जिनका पालन किसी विशेष उद्देश्य की प्राप्ति के हेतु किया जाता है।

Conditional Proposition
सोपाधिक प्रतिज्ञप्ति तर्कशास्त्र में, वह प्रतिज्ञप्ति जिसमें किसी बात का विधान अथवा निषेध सशर्त होता है।


logo