logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Shiksha Paribhasha Kosh Part-2 (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Shiksha Paribhasha Kosh Part-2 (English-Hindi)

Educational prognosis
शैक्षिक पूर्वानुमान
विद्यार्थियों की संभाव्य प्रगति, अधिगम उपलब्धि, सफलता तथा समायोजन का भविष्य कथन। यह अनेक शैक्षिक चरों के वैज्ञानिक मापन और मूल्यांकन पर आधारित होता है। उसका मुख्य उद्देश्य ऐसी सूचना प्राप्त करना है जो विद्यार्थियों के मार्गदर्शन तथा उपबोधन में उपयोगी सिद्ध हो सके।

Educational quotient (EQ) (educational ratio)
शैक्षिक लब्धि
शैक्षिक आयु को वास्तविक आयु से भाग करके तथा उसे 100 से गुणा करके प्राप्त लब्धि जो समान आयु के विद्यार्थियों की औसत उपलब्धि की तुलना में एक छात्र की उपलब्धि को दर्शाती है।

educational stagnation
शैक्षिक अवरोधन
एक विद्यार्थी का एक कक्षा में एक से अधिक वर्ष तक बने रहना।

educational strategies
शैक्षिक नीतियां (शैक्षिक व्यूह रचनाएं)
शिक्षा से संबंधित दूरगामी कार्यनीति योजनाएं। यथा वर्तमान भारत की शैक्षिक कार्यनीतियाँ - प्रारंभिक शिक्षा का सार्वजनीकरण, नई प्रौद्योगिक स्थितियों में सृजनात्मक रूप से काम करने योग्य पर्याप्त मात्रा में संस्कारित जन शक्ति का विकास; व्यावसायीकरण में वैविध्य तथा प्रौढ़ एवं निरंतर शिक्षा के माध्यम से परिवर्तन और प्रगति के द्वारा समूचे परिवेश का विकास।

educational wastage
शैक्षिक अपव्यय
विद्यालय में विद्यार्थी द्वारा निर्धारित स्तर तक की पढ़ाई को पूरा किए 'बिना विद्यालय छोड़ जाने से होनेवाला समय, धन और शक्ति का व्यय।

educational television
शैक्षिक दूरदर्शन
दूरदर्शन केंद्रों द्वारा शैक्षणिक क्रियाकलापों का प्रसारण।

Educo-ecology
शिक्षा-पारिस्थितिकी
किसी समुदाय की शैक्षिक संस्थाओं से उत्पन्न संस्कृति एवं उस समुदाय के पारस्परिक प्रभावों का अध्ययन। इस प्रकार के अध्ययन से शिक्षा के विभिन्न पक्षों को उचित ढंग से समझने, संस्थागत नियोजन, शैक्षिक पर्यवेक्षण, प्रशासन तथा पाठ्यक्रम विकास आदि में सहायता प्राप्त होती है।

Emergent synthesis
उन्मज्जी संश्लेषण
अधिगम का एक ऐसा संप्रत्यय जिसका प्रतिपादन विचारों के विकास के संबंध में किया गया है। इसके अनुसार नए विचार प्राप्त करने के लिए निम्न प्रक्रिया आवश्यक है; संघर्षी विचारों की असंगत स्थितियों में से ज्ञान का चयन और उसमें संशोधन, आवश्यकता पड़ने पर कुछ नए विचारों को जोड़ना तथा एक नई स्थिति उत्पन्न करना जो पहली से अधिक संगत और पर्याप्त हो।

Empirical associationism
आनुभविक साहचर्यवाद
जीन पियाजे द्वारा प्रस्तुत एक संप्रत्यय जिसके अनुसार बालक अपना ज्ञान अर्जन स्वयं के अनुभवों तथा वयस्कों के शाब्दिक अथवा श्रव्य-दृश्य मार्गदर्शन से करता है।

Employee education
कर्मचारी शिक्षा
1. कर्मचारियों द्वारा काम के प्रभावी निष्पादन के लिए अपेक्षित ज्ञान तथा कौशलों से संबंधित शैक्षिक तथा सूचनात्मक कार्यक्रम। 2. कार्यसंस्था और उसके उत्पाद,कर्मचारी कल्याण कार्यक्रमों, सेवानिवृत्ति से संबंधित लाभ तथा समुदाय में शिक्षित कर्मचारियों का महत्व आदि विषयों से संबंधित सूचना।


logo