मानचित्र का पैमाना
भूमि तथा मानचित्र की दूरियों के बीच अनुपात। यथा विशाल क्षेत्र के लिए 1:1000,000 का छोटा पैमाना और लघु क्षेत्र के लिए 1:10,000 का बड़ा पैमाना।
Map unit
मानचित्र इकाई
चित्रण का एक संकल्पनात्मक समूह जिनमें समान दृश्यभूमि क्षेत्रों को प्रदर्शित किया जाता है जिसमें अंतर्वेशनों सहित एक ही प्रकार की घटक मृदा या दो या अधिक घटक मृदाएँ शामिल होती हैं।
Marginal land
कृषि सीमांतभूमि
वह भूमि जिस पर उपज की आय उसके प्रबंध पर होने वाले व्यय से कम होने की संभावना हो।
Marl
मार्ल
कैल्सियम कार्बोनेट के मृदु और असिंपिंडित निक्षेप जिनमें मृत्तिका या अन्य अशुद्धियाँ पाई जाती हैं।
Marsh
कच्छ
नमी तथा प्रायः कीचड़ से भरा हुआ, जलाक्रांत भू-क्षेत्र, जिसमें घास, जलबेंत या अन्य शाकीय पौधों की भरमार होती है।
Marsh
कच्छ
ऐसे क्षेत्र जो या तो समय-समय पर क्लेदित अथवा सदैव बाढ़ग्रस्त रहते हों। इनमें मुख्यतः प्रतृण, कटेल, जलबेंत या अन्य जलीय पादप पाए जाते हैं।
Mass spectrometer
द्रव्यमान स्पेक्ट्रममापी
वह उपकरण जो द्रव्यमान के अनुसार आयनित परमाणुओं या अणुओं को अलग-अलग कर देता है और द्रव्यमान के फलन के रूप में सापेक्ष तीव्रता का संकेत देते हुए स्पेक्ट्रम उत्पन्न करता है।
Mature soil
परिपक्व मृदा, प्रौढ़ मिट्टी
अपक्षयण तथा जैव प्रक्रमों के अंतर्गत पूर्ण विकसित हो चुकी मृदा जिसके संस्तर सुस्पष्ट होते हैं।
Maximum available water
अधिकतम उपलब्ध जल
जल की वह मात्रा जो मृदा जल धारिता तथा म्लानि गुणांक के बीच अंतर के रूप में प्रदर्शित की गई हो।
Maximum likelihood
अधिकतम संभाविता
प्राथमिकता सिद्धांत वाली एक विधि जिसके अनुसार किसी डाटा समूह में गणितीय मॉडल को फिट किया जाता है।